अमरावती

जेल के खेत परिसर में दिखा तेंदुआ

एक प्रत्यक्षदर्शी ने मोबाइल से बनाया वीडियो

अमरावती/ दि.4 – स्थानीय मध्यवर्ती कारागार के खेत परिसर में विगत सोमवार की रात 11 बजे के आसपास एक तेंदुआ दिखाई दिया. जो संभवत: शिकार की खोज में इस ओर आया था. ऐसे में सेंट्रल जेल परिसर के आसपास स्थित रिहायशी बस्तियों के लिए इसे खतरनाक माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक विगत सोमवार की रात आकाश माहुरे नामक व्यक्ति रिंगरोड से होते हुए यशोदानगर से नवसारी की ओर जा रहे थे. जिन्हें कारागार के जेल परिसर में तेंदुआ दिखाई दिया. जो काफी समय तक रास्ते के किनारे बैठा हुआ था और जैसे ही उसपर वाहन की हेडलाइट का प्रकाश डाला गया, तो वह झाडियों में जाकर छिप गया. आकाश माहुरे ने इस पूरे वाकये का अपने मोबाइल में वीडियो भी शूट किया है. उल्लेखनीय है कि, कारागार के पीछे स्थित पूरा इलाका लगभग सुनसान व निर्मनुष्य होता है. लेकिन कारागार के खेत में बैल व बकरी जैसे पालतू प्राणी होते है. साथ ही इस परिसर में जेल का बचा हुआ खाना भी लाकर डाला जाता है. जिससे यहां पर आवारा कुत्तों की आवाजाही भी चलती रहती है. ऐसे में संभवत: शिकार करने के लिए यह तेंदुआ विद्यापीठ यह जंगल परिसर से इस ओर आया हो, ऐसा अनुमान वन्यजीव अभ्यासक यादव तरटे पाटील व्दारा जताया गया है. वहीं जेल परिसर के पीछे तेंदुआ दिखाई देने की खबर सामने आते ही इस परिसर में स्थित रिहायशी इलाकों में तेंदुए को लेकर अच्छी-खासी दहशत देखी जा रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button