तपोवन, विद्यापीठ परिसर में तेंदुए का संचार
अमरावती/दि.8- तपोवन व विद्यापीठ परिसर में तेंदुए का आतंक गत तीन दिनों से बढ गया है, जिससे आसपास के परिसर के नागरिक डरे हुए हैं. विद्यापीठ व तपोवन परिसर में तेंदुए का आंतक बढने से फारेस्ट की टीम ट्रैप कैमरे लगाने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ रहा. महाराष्ट्र वन जीव मंडल के पूर्व सदस्य यादव तरटे पाटिल ने फारेस्ट की अलग-अलग टीमें बनाकर खोज करने की मांग की है. साथ ही क्षेत्र के लोगों से सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. जब तक किसी जंगली जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया जाता तब तक जानवर भी हमला नहीं करता. तेंदुए का आतंक इस कदर हावी हो गया है कि शाम होते ही आसपास के सभी क्षेत्रोें में सन्नाटा हो जाता है. लोग जरुरी काम होने पर भी घर से बाहर निकलने तक से घबरा रहे हैं. क्षेत्रवासियों ने तत्काल तेंदुए का स्थायी बंदोबस्त करने की मांग की है.