अमरावती

शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में तेंदूए का आवागमन

सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

* वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे
अमरावती/ दि.31 – स्थानीय मोर्शी रोड स्थित शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में कल एक तेंदूआ दिखाई दिया. जिससे परिसर में खलबली मच गई. इस बारे में महाविद्यालय प्रशासन ने वन विभाग को अवगत कराया है. वह तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तेंदूए की खोज शुरु की. तेंदूए की तलाश के लिए वन विभाग के परिसर में ट्रैप कैमरे लगाए है.
मोर्शी रोड वलेकम टी पाँईंट के समीप श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में इसी तरह कृषि महाविद्यालय व्दारा सामने चलाए जाने वाले दुग्धशास्त्र विभाग परिसर में गाय, भेैस के चरने के लिए घास है उस परिसर में तेंदूआ दिखाई दिया. इससे पहले भी परिसर में रहने वाले यादव ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.नंदकिशोर चिखले को परिसर में तेंदूए के आवागमन होने की जानकारी फोन पर दी थी. इसके आधार पर प्राचार्य ने उस जगह पर कैमरे लगाए थे. इस परिसर में तेंदूए की हलचल कैमरे में कैद हुई है. इस बीच कल सुबह महाविद्यालय के प्राध्यापक व डेरी फर्म के प्रमुख को तेंदुआ दिखाई दिया. उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल प्राचार्य को दी. तब प्राचार्य डॉ. चिखले ने वन विभाग को पत्र देकर इस परिसर में तेंदुआ होने की बात बताई. इसपर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने परिसर खंगाल मारा. मगर तेंदुआ दिखाई नहीं दिया. इस वजह से परिसर में ट्रैप कैमरे लगाए गए है. वन विभाग की टीम तेंदूए के हलचल पर नजर रखे हुए है. खास बात यह है कि वेलकम टी पाँईट पर निजी बसों का बस स्टैंड है. इस वजह से रात-बेरात यहां यात्रियों की भीड होती है. किसी तरह की अनुचित घटना न हो पाये, इस बात को देखते हुए वन विभाग सतर्क हो गया है.

Related Articles

Back to top button