अमरावती

वद्यापीठ में फिर दिखा तेंदुआ, प्रशासन अलर्ट

अमरावती/दि.24- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में तेंदुए का दिखाई देना कोई नई बात नहीं है परंतु विगत तीन-चार माह से इस परिसर में तेंदुआ दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके चलते हर किसी ने राहत की सांस ली. लेकिन एक बार फिर विगत 21 दिसंबर को विद्यापीठ के बांध क्रमांक 2 परिसर में सुरक्षा रक्षकों को तेंदुआ दिखाई दिया और एक सुरक्षा रक्षक ने अपने मोबाइल के जरिए इस तेंदुए का वीडियों भी शूट किया. ऐसे में अब एक बार फिर विद्यापीठ परिसर में तेंदुए की देहशत देखी जा रही है. साथ ही प्रशासन इसे लेकर अलर्ट हो गया है.
बता दें कि विद्यापीठ के पिछले हिस्से में तालाब परिसर से कुलगुरु बंगला होते हुए प्रशासकीय इमारत पर तेंदुए तथा अन्य वन्यजीवों का मुक्त संचार होना हमेशा की बात है. परंतु विगत कुछ दिनों से विद्यापीठ के तालाब में गहराईकरण व आपत्ति व्यवस्थापन के काम शुरु है. साथ ही विद्यापीठ के पीछे स्थित वन्य क्षेत्र में रास्ते व अन्य विकास काम होने के चलते तेंदुओ का इस ओर आना बंद हो गया है. इस समय विद्यापीठ में शीतकालीन परीक्षाओं के चलते अच्छी खासी भीडभाड दिखाई देने लगी है. इसी बीच बुधवार को विद्यापीठ परिसर में तेंदुआ दिखाई दिया. जिसके चलते विद्यापीठ का सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया.
बांध क्रमांक 2 परिसर में विगत बुधवार एक सुरक्षारक्षक को तेंदुआ दिखाई दिया. इस बारे में वनविभाग को अवगत करा दिया गया है.
– रविंद्र सयाम,
सहायक कुलसचिव, सुरक्षा विभाग.

Related Articles

Back to top button