अमरावती

घोडे पर अवैध शराब तस्करी करने ली गयी तेंदुए की जान

महेद्री जंगल में की गई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच अब भी फरार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – विगत 22 दिसंबर को वरूड के निकट महेंद्र जंगल के शेकरदी गव्हाणकुंड वन बीट में एक पूर्ण वयस्क तेंदुआ मृतावस्था में पाया गया था. जिसकी मौत संदेहास्पद मानी जा रही थी. वहीं इस मामले में पुलिस एवं वनविभाग द्वारा तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में घोडे के जरिये अवैध शराब तस्करी करने हेतु इस तेंदुए को रास्ते से हटाया गया. वहीं इस मामले में पांच आरोपी अब भी फरार है. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
महेंद्री जंगल में संदेहास्पद रूप से मृत पाये गये तेंदुए को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया. इस आशय की रिपोर्ट पशु वैद्यकीय अधिकारी द्वारा दी गई. जिसके बाद अमरावती के उप वन संरक्षक चंद्रशेखरन बाला तथा सहायक वन संरक्षक लीना आदे गोंडाणे के मार्गदर्शन में वरूड वन विभाग की टीम ने तेंदुए की हत्या करनेवाले आरोपियों की खोजबीन करनी शुरू की. इस काम में मध्यप्रदेश पुलिस की भी सहायता ली गयी. जिसके बाद वरूड के निकट भेंबडी गांव निवासी दो तथा मूलताई तहसील के कुणबीखेडा निवासी एक ऐसे कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही उनके खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज किये गये. विगत 24 दिसंबर को हिरासत में लिये गये इन तीनों आरोपियों को 28 दिसंबर तक वन विभाग की कस्टडी में रखा गया. पश्चात 9 जनवरी तक एमसीआर के तहत जेल रवाना कर दिया गया.
यह कार्रवाई वरूड के आरएफओ प्रशांत लांबाडे, वनपाल अजय खेडकर, ए. एम. नवले, भारत भूषण, मधु बेलकर, मंगेश जंगले, विजय चौधरी व शैलजा वाकपांजर द्वारा की गई है.
पता चला है कि, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर विगत अनेक दिनों से अवैध शराब की तस्करी होती है. जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है. ऐसे में शराब तस्करों में जंगल के भीतरी मार्गों से घोडे पर शराब लादकर तस्करी करने का रास्ता ढूंढ निकाला, लेकिन जंगल में रहनेवाला तेंदुआ इस काम में सबसे बडी दिक्कत था. ऐसे में अपनी और अपने घोडे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शराब तस्करों ने बडे सुनियोजीत ढंग से महेंद्र जंगल में रहनेवाले तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में अब भी पांच लोग फरार चल रहे है. जिनकी वनविभाग द्वारा बेहद सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है.

Back to top button