अमरावती

वडाली व पोहरा वन परिक्षेत्र पर अब 50 कैमरों से तेंदुओं पर नजर रखी जायेगी

निसर्ग संवर्धन संस्था ने की पहल

अमरावती/ दि. 14-तेंदुए का मुक्त संचार के रूप में पहचाने जाने वाले वडाली व पोहरा, चांदुर रेलवे वन परिक्षेत्र में अब 50 कैमरों से जंगल में संचार कर रहे तेंदुओं पर नजर रखी जायेगी. आगामी एक वर्ष में शरीर पर कालेे धब्बेवाले खूंखार जंगली जानवरों की सही संख्या का अनुमान लगाना आसान होगा. इस कार्य के लिए वडाली चांदूर रेलवे वन विभाग के साथ निसर्ग संवर्धन संस्था ने पहल की है.
शहर में तेदुओं का संचार बढने लगा है. इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आयी है. सडक पर घूमते हुए वाहनों के टकराने के कारण विगत दो वर्ष में पांच तेंदुओं की मृत्यु हुई है. इसी उत्सुक्ता के ेचलते चांदुर रेलवे वन विभाग ने निसर्ग संवर्धन संस्था के साथ मिलकर उनकी गिनती करने का निर्णय लिया है. ताकि केवल तेंदुए ही नहीं इंसानों की भी सुरक्षा हो सके. जंगल के किसी क्षेत्र में कौनसी ग्रीड व बीट में सर्वाधिक तेंदुए है. इसकी जानकारी वन अधिकारियों को मिल पायेगी.
विशेष यह कि, वडाली के साथ चांदुर रेलवे वन परिक्षेत्र में सटे गांव समिति को भी इस उपक्रम में शामिल किया है. उप वनसंरक्षक चंद्रशेखर नबाला, सहायक वन संरक्षक ज्योति पवार के मार्गदर्शन में वडाली परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे, चांदूर रेलवे के भानुदास पवार के नेतृत्व में वनपाल, वन रक्षक, वनमजूर तथा निसर्ग संवर्धन संस्था अध्यक्ष डॉ. स्वप्निल सोनोने, पंकज बांडबुचे, शंतनु पाटिल, नीलू सोनी, उत्कर्ष महाजन, रूद्रा श्रीवास, स्वीटी सोनटक्के, अदिती सोलंके, शर्वरी धांदे व रेखा मंडल के दल द्बारा एक माह में तेंदुए के संचार क्षेत्र में उनके शौच तथा पैरों के निशान का सर्वेक्षण करेंगे. पश्चात एक वर्ष तक जानकारी संकलित करने पहले चरण में ट्रेप कैमरे लगाए जायेंगे.
* वडाली, चांदुर रेलवे वन परिक्षेत्र में इन बीड्स का समावेश
वडाली वन परिक्षेत्र में अपर वडाली बीड, दक्षिण वडाली बीड, जेवड बीड, अंजनगांव बारी बीड, भानखेडा बीड, पोहरा वन परिक्षेत्र में पोहरा बीड, इंगला बीड, परसोडा बीड, उत्तर चोर आंबा बीड, दक्षिण चोरआंबा बीड, चिरोडी व परिक्षेत्र में उत्तर चिरोडी, मध्य चिरोडी, पश्चिम चिरेाडी, हातला, लालखेड, चांदुर रेलवे वन परिक्षेत्र में चांदूर रेल्वे बीड का समावेश है. वडाली व चांदुर रेलवे वन परिक्षेत्र में ग्रीड अनुसार ट्रैप कैमरे लगाए जायेंगे.

Related Articles

Back to top button