अमरावती

कुष्ठ व क्षयरोग जांच अभियान व जागरुकता रैली का शुभारंभ

जिप सीईओ अविश्यांत पंडा ने किया उद्घाटन

अमरावती – /दि.14 कुष्ठ एवं क्षयरोग के प्रति लोगों मेें जागरुकता पैदा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्बारा जनजागृति रैली का आयोजन कर घर-घर जाकर कुष्ठ एवं क्षयरोग जांच अभियान की शुरुआत की गई. जिप सीईओ अविश्यांत पंडा ने हरि झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की. रैली को नागरिकों द्बारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ एवं क्षयरोग के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए 30 सितंबर तक जिले के हर घर में कुष्ठ एवं क्षयरोग के मरीजों की तलाशी लेगा. इस दौरान आशा कार्यकर्ता और पुरुष स्वयंसेवक घरों में जाकर इस बीमारी की जानकारी देंगे और घर के सभी सदस्यों का शारिरीक प्रशिक्षण भी करेंगे.
कुष्ठ रोग सहायक निदेशक डॉ. ए. के. डवले के मार्गदर्शन में रैली निकाली गई. रैली का उद्घाटन जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के हाथों किया गया. इस समय जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौदाले, सहदेव गोले, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. नेहरु मैदान से रैली की शुरुआत की गई. रैली में नुतन कन्या स्कूल के स्काउड गाईड छात्रों ने बैंड बाजा से रैली की शुरुआत की. रैली में कुष्ठ रोग जागरुकता के संदेश देने वाले फलक लगाये गये थे और कुष्ठरोग को लेकर घोषणाएं भी दी जा रही थी.
अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन द्बारा रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें स्वास्थ्य सेवक, स्वास्थ्य एवं परिवार, कल्याण परिक्षण केंद्र द्बारा भी रैली का आयोजन किया गया था. साथ ही पैदल रैली भी आयोजित की गई थी. पैदल रैली में आशा स्वयंसेवकों, नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज, मालवीय विद्यालय, कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, गव्हर्नमेंट कॉलेज ऑफ फॉर्मसी, पंजाबराव देशमुख नर्सिंग इंस्टीट्यूड और स्काउड गाईड के छात्रों ने समावेश लिया. रैली के समापन पर आशिष लुल्ला और उनकी टीम ने झुम्बा ड्रान्स किया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने नुक्कड नाटक की प्रस्तुती देकर संदेश दिया.
वहीं सोशल वर्क कॉलेज के छात्रों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किये. इस अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. रमेश बनसोड, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ढोले, कुष्ठरोग पर्यवेक्षक दिलीप गडलिंग शहर क्षयरोग अधिकारी डॉ. फिरोज खान, डॉ. घोडाम, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुश सिरसाट, समाज कार्य विद्यालय के राजकुमार दसरवाड, रणरागिणी फांउडेशन की भारती मोहकार, साइकलिंग एसोसिएशन के डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button