मोर्शी /दि. 21- स्थानीय उपजिला अस्पताल की ओर से शहर में 16 से 20 दिसंबर के दौरान कुष्ठरोग सुरक्षित महाराष्ट्र अभियान (कुसुम) का आयोजन वैद्यकीय अधीक्षक प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में किया गया. राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत नियमित सर्वे में जाच न होनेवाले व्यक्ति यानी छात्रालय में रहनेवाले विद्यार्थी, निर्माणकार्य करनेवाले मजदूर, ईंट भट्टी कामगारों की जांच ‘कुसुम’ अभियान अंतर्गत की गई.
शहर में स्थित शासकीय आदिवासी छात्रों के छात्रावास में छात्रों की जांच की गई और कुष्ठरोग के लक्षण जैसे लाल चट्टा, चमकदार चेहरा, उंगलियों में चिटी आना, शरीर में कमजोरी आदि की जानकारी कुष्ठरोग तज्ञ गटलेवार ने दी. इस समय उपजिला अस्पताल के कर्मचारी विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, छात्रावास गृहपाल गोमासे मैडम, लिपीक झांबरे तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.