अमरावतीमहाराष्ट्र
मोर्शी के खुली जेल में कैदियों की कुष्ठ रोग जांच
कुष्ठ मुक्त सुरक्षित महाराष्ट्र मुहिम दौरा चलाया जा रहा अभियान
अमरावती/दि. 28– विगत 22 दिसंबर को राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठमुक्त सुरक्षित महाराष्ट्र अभियान के चलते खुला कारागृह मोर्शी में स्वास्त अधिकारी डॉ. महेश जैस्वाल व कारागृह अधीक्षक संजय गुल्हाने के मार्गदर्शन में सभी कैदियों को कुष्ठ रोग बाबत सविस्तार जानकारी दी गई साथ ही यहां बंद कैदियों की शारीरिक जांच एन.एम. ठवली (कुष्ठरोग तंत्रज्ञ) मोर्शी ने की. इस अवसर पर कार्यक्रम में जेल अधिकारी गायकवाड का सहकार्य मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रितेश पुंड (एसटीएस), अमोल झाडे (टीबीएचवी), उमेश रायपुरकर, गोपाल बडे (सुभेदार) दिलीप लाडोले (हवालदार), नीलेश शेंडे, जगदीश कोराड व कैलाश जाधव (शिपाई) ने अथक परिश्रम किया.