अमरावती

तीन जिलों में औसतन से कम बारिश

११ से १७ सितंबर दौरान बारिश की संभावना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – अगस्ट महीने में हुई जोरदार बारिश से विदर्भ में बारिश का प्रतिशत औसतन तक जा पहुंचा है, लेकिन अकोला, यवतमाल व अमरावती इन तीन जिलों में औसतन से कम बारिश होने से qचता जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार विदर्भ में ११ सितंबर तक औसतन बारिश की संभावना व्यक्त की है. फिलहाल विदर्भ के वाशिम (४ प्रतिशत अतिरिक्त), भंडारा (४ प्रतिशत अतिरिक्त) तथा नागपुर (४ प्रतिशत अतिरिक्त) इन तीन जिलों में औसतन से अधिक बारिश हुई है. यहां पर अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है. बुलढाणा में औसतन से अधिक बारिश हुई व अन्य सात जिलों में अभी भी औसतन से कम बारिश दर्ज की गई है. उसमें अकोला (२९ प्रतिशत), यवतमाल (३० प्रतिशत) व अमरावती (२४ प्रतिशत) आदि का समावेश है. इन तीन जिलों में बारिश की स्थिति qचताजनक बताई जा रही है. बारिश के आंकडों में आयी गिरावट की स्थिति से उभरने की संभावना के बराबर है. अन्य चार जिलों में चंद्रपुर (१७ प्रतिशत), गोंदिया (४ प्रतिशत), वर्धा (१४ प्रतिशत) तथा गडचिरोली (११ प्रतिशत) गिरावट की स्थिति साधारण बताई जा रही है. प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार ११ सितंबर तक विदर्भ में जोरदार बारिश होेने की संभावना है, परंतु इस समयावधि में पूर्व विदर्भ में औसतन से कम तो पश्चिम विदर्भ में औसतन बारिश होने की संभावना है. उसके बाद ११ से १७ सितंबर दौरान पूर्व विदर्भ में औसतन बारिश से कम तथा पश्चिम विदर्भ में औसतन से अधिक बारिश होने की संभावना है. इसलिए इस समयावधि में पश्चिम विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश में आयी गिरावट का अनुशेष दूर होने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button