प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों को क्षमतावृद्धि के पाठ
पोदार स्कूल में तहसीलस्तरीय प्रशिक्षण शुरु
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-9-copy-4.jpg?x10455)
* 19 मार्गदर्शक व 290 प्रशिक्षणार्थी सहभागी
अमरावती/दि.11-राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अमल संपूर्ण देश में विविध चरण पर किया जा रहा है. इसके अंतर्गत महाराष्ट्र में इस नीति को पूरी तरह से लागू करने का लक्ष्य निश्चित किया है. इसीके एक हिस्से के रूप में राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद महाराष्ट्र पुणे व जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय तहसीलस्तरीय शिक्षक क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण 10 से 14 फरवरी दौरान पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती में आयोजित किया है. तहसील स्तरीय प्रशिक्षण में 19 तज्ञ मार्गदर्शक तहसील के 290 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण दे रहे है. इसमें जिला परिषद के व निजी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों का समावेश है. गटशिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे के मार्गदर्शन में सुभाष सहारे इस प्रशिक्षण के समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे है. तहसील स्तरीय प्रशिक्षण में रोशनी निंबोरकर, स्वप्नाली ठाकरे, मनीषा सांगोले, रविकिरण सदांशिव, अनूप डिके, उज्वल राउत, अश्विनी जगताप, वंदना अघमकर, सीमा पाटिल, सचिन अवघड, सुभाष सहारे, प्रकाश ठाकरे, डॉ. अर्चना पोकले, डॉ. ज्ञानेश्वर मोहोड, सुषमा पाटिल, उल्हास घारड, रवींद्र हगवणे, विजया झाडे, एम.एम.रोडे तज्ञ मार्गदर्शक के रूप में भूमिका निभा रहे है.