राम मंदिर निर्माण में सभी अपना सहयोग व योगदान दे
सोमेश्वर नगर निधि समर्पण कार्यालय का उद्घाटन
-
अविनाश देशपांडे का प्रतिपादन
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.15 –अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समाज के हर नागरिक का योगदान व सहयोग मिले तथा सभी ने राममंदिर निर्माण में अपना योगदान व सहयोग करना चाहिए. इसीलिए देशभर में गांव, बस्तियों,शहरों से व प्रत्येक घर से निधि समर्पण अभियान का आयोजन किया गया है. ऐसा प्रतिपादन प्रज्ञा प्रबोधिनी, अध्यक्ष अविनाश देशपांडे ने किया है. वे स्थानीय सीताराम बिल्डिंग चौक परिसर सोमेश्वर नगर निधि समर्पण कार्यालय के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे. इस समय मंच पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक छोटेलाल केशरवानी,विभाग सहकार्यवाहक कमलेश भट, महानगर कार्यवाहक श्याम नीलकरी, अभियान नगर संयोजक धर्मेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर अविनाश देशपांडे ने श्रीराम मंदिर संघर्ष आंदोलन के इतिहास ेके संदर्भ में उपस्थिता को अवगत करवाया. साथ ही मंदिर निर्माण में सहयोग करने का आवाहन उन्होंने किया. कार्यक्रम की शुरूआत प्रमुख अतिथियों के हस्ते प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलन के साथ की गई और कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में सोमेश्वर नगर कार्यवाहक नितिन कोलेश्वर ने इस अभियान की रूपरेखा अपने प्रास्ताविक भाषण द्बारा रखी. उन्होंने गृह संपर्क व निधि समर्पण महा अभियान अंतर्गत 15 जनवरी से 15 फरवरी तक निधि समर्पण में शामिल होने का आहवान भी किया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक छोटे लाल केशरवानी ( चाचा)ने 11 हजार रूपये का धनादेश समर्पण करते हुए महा अभियान की शुरूआत की. साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण में तनमन धन से सहयोग करने का उपस्थितों को आवाहन किया. एवं आभार एड. विशाल गणोरकर ने माना. महा आरती से उद्घाटन समारोह का समापन किया गया. इस समय प्रा. संजय तीरथकर, राजेश गोयनका, मुन्ना शर्मा, अशोक पांडे, सीमेश श्राफ, पार्षद आशीष अतकरे, महेन्द्र मिश्रा, किशोर बोपुलकर, जितेन्द्र ढाकुलकर, प्रा. किशोर बुरंगे, जयंत बेलोरकर, गौरवनाथ हरमकर, सागर जामकर, योगेन्द्र उपाध्याय सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
-
तपोवन नगर में निधि समर्पण कार्यालय का उद्घाटन
भारत देश अपनी विविधताआेंं से संपन्न संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. मंदिर निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण का उद्देश्य हम सभी को मिलकर पूरा करना है. प्रभु श्रीराम ही हमारा जीवन है. साथ ही वह हमारे आराध्य दैवत भी है. इसलिए मंदिर निर्माण में समस्त हिंदू समुदाय योगदान दे.यह आहवान इस्कान के श्री सांची प्राणदास ने किया है. गुरूवार की शाम गर्ल्स हाईस्कूल चौक स्थित नेकस्ट मॉल में तपोवन नगर निधि समर्पण कार्यालय का उदघाटन किया गया. इस समय कलश पूजन, सामूहिक गीत व प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का पूजन कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया. मंच पर प्रमुख रूप से तपोवन नगर संघ संचालक अविनाश चुटके, विश्व हिन्दु परिषद के महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंग मोैजूद थे. संचालन ऋषिकेश ठाकरे ने किया. प्रस्तावना प्रशांत कुनटे ने रखी व आभार वेदांत झाडे ने माना. कार्यक्रम में बडी संख्या में परिसर के नागरिक मौजूद थे.