अमरावती/ दि.22– चमनशाहवली (चिलमछावणी, राजीव गांधी झोपडपट्टी नाले के तट पर रहने वालेे) तथा बिच्छू टेकडी राहुल नगर झोपडपट्टीवासियों को पीआर कार्ड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर राजवीर जनहित संगठन की ओर से जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, चमनशाहवली (चिलमछावणी) राजीव गांधी झोपडपट्टी नाले के तट पर है. यहां पर 40 से 60 वर्षों से सरकारी जगह पर झोपडियां बनाकर लोग रह रहे हैं, लेकिन यहां पर रहने वाले लोगों को साल 2014 में झोपडपट्टी हटाने को लेकर नोटिस दिया था, लेकिन झोपडपट्टीवासियों को सरकारी जगह से हटाया नहीं जाए, इसके लिए राजस्व मंत्रालय ने स्टे दिया था. इसके बाद झोपडपट्टीवासियों को साल 2011 में निकाले गए आदेश के तहत पीआर कार्ड बनाकर देने के निर्देश दिये गए, लेकिन अब तक यहां पर रहने वाले लोगों को पीआर कार्ड नहीं दिये गए है. यहीं नहीं तो बिच्छू टेकडी राहुल नगर के झोपडपट्टीवासियों को भी पीआर कार्ड और संपत्ति पत्रक नहीं दिये गये है. पीआर कार्ड और संपत्ति पत्र झोपडपट्टी वासियों को दिये जाए, इस आशय की मांग राजवीर जनहित संगठन की ओर से की गई है. निवेदन सौंपते समय रिजवान खान, कय्युम कुरेैशी, अख्तर खान, नईम शहा, रफीक शहा, मोबीन खान, आसिफ खान, जावेद खान मौजूद थे.