अमरावती

बकरा ईद पर जनता कफ्र्यू में छुट दे

मुस्लिम लीग की जिलाधीश से मांग

 प्रतिनिधि/ दि.२०

अमरावती– सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले मुस्लिम समाज के बकरी ईद के त्यौहार के समय जनता कफ्र्यू का शनिवार व रविवार दिन आ रहा है, इस वजह से इस त्यौहार के समय जनता कफ्र्यू में छूट दी जाए, ऐसी मांग को इंडियन यूनियन युथ मुस्लिम लीग के पदाधिकारियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा. १ अगस्त को मुस्लिम भाईयों का त्यौहार (ईदुल अजहा) तहवार बकरा ईद होने वाली है. ३ दिन तक कुर्बानी दी जाती है, इसलिए शनिवार, रविवार व सोमवार यह ३ दिन त्यौहार का दिन है. कोरोना महामारी के दौर में हमने रमजान ईद बहुत सादगी के साथ सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया था. इस बार भी हम बकरा ईद अपने-अपने घरों में रहकर ही मनाएंगे और सरकारी नियमों का पालन भी करेंगे. यह बीमारी पूरी तरह से रुकना चाहिए, यह जबाबदारी प्रशासान के साथ-साथ जनता की भी है और इस जबाबदारी को मुस्लिम समाज पूरी तरीके से पालन कर रहा है. जिस तरीके से मुस्लिम समाज बांधवों ने सादगी के साथ रजमान ईद मनाई है, उसी तरीके से यह भी त्यौहार सादगी के साथ मनाएंगे, ऐसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समय इंडियन युनियन मुस्लिम युथ लीग के शहर अध्यक्ष नदीम अहमद, मतीन राज, इरफान खान, अब्दुल वसीम, बबलू बादशहा, म्नसद हेल्पलाइन के रहीम राही, असलमजी, अमीन खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Back to top button