किराएदार व जरुरतमंद महिलाओं को हक की जगह दें
स्वराज सामाजिक संगठना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.7– शहर के किराएदार व जरुरतमंद महिलाओं को हक की जगह मिले, इसके लिए स्वराज्य सामाजिक संगठना की ओर से जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन दिया गया.
निवेदन में कहा गया है कि शहर के वडाली के आशियाना क्लब के पास नझुल झोपड़पट्टी घोषित कर किराएदारों को हक की जगह दी जाये. यह जगह भूमाफिया चौरसिया के ताबे में है. उनकी लीज 2015 से पूर्व खत्म हो गई है. यह जगह किराएदार व जरुरतमंद महिलाओं को देकर उनके परिवार की सहायता की जाये. वहां पर कई लोगों ने अपनी झोपड़ियां बनाई है, लेकिन चौरसिया द्वारा उन झोपड़ियों की तोड़फोड़ कर महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है.उन पर उचित कार्यवाही कर बेघर व किराएदार महिलाओं को हक की जगह दिलवाई जाये.
वडाली परिसर के नागरिकों को न्याय नहीं मिलने पर आगामी 15 दिनों में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने राहुटी आंदोलन करने की चेतावनी स्वराज्य सामाजिक संगठना के अमोल इंगले ने दी है. निवेदन देते समय अमोल इंगले,प्रवीण खंडारे,पंकज साहू,गौतम मोहोड,प्रवीण बनसोड,नवनीत तंतरपाले,अमोल जोंधले,संदीप तायडे,मनोज वानखडे,अर्जुन इंगोले,योगेश सुर्यवंशी,सुधाकर कुलकर्णी सहित सविता सिमोलिया, मिनाक्षी मेश्राम, अर्चना कोरे, रिना भोगे, शीतल वानखडे, प्रणाली घोडेस्वार, प्राची हिरेकर, अरुणा गोसावी, विद्या मेश्राम, ज्योती बनसोड, रेखा कोरे, वंदना घोडेस्वार, संघमित्रा ढोकणे,रमा तिरपुडे,सुनीता गणवीर,माधुरी पाटमाशे, मोनिका इंगोले,शकुंतला दुपारे,कांचन डोंगरे,रेखा मेश्राम, जासमीन,सुहास खोब्रागडे, मीना चौधरी आदि उपस्थित थे.