चिखलदरा/ दि. 1– मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट के गुगामल वन्य जीव विभाग क्षेत्र के में चिखलदरा से करीब 19 किलोमीटर दूर वैराट गांव के जंगल स्थित मंदिर परिसर में हिरण प्रजाति के सांभर का शिकार करने के बाद दो बाघों में शिकार पर अधिकार जमाने के लिए घमासान हुआ. इस लडाई में एक बाघ की मौत हो गई, ऐसी जानकारी वनविभाग के सूत्रों से प्राप्त हुई है. इस घटना का वीडियों और फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
वैराट सर्कल के पंचबा बीट वनखंड क्रमांक 34 में एक शेर की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही उपवन संरक्षक सुमंत सोलंके, सहायक वनसंरक्षक इंद्रजीत निकम, डॉ. मयूर भैलूमे, राकेश महल्ले, अलकेश ठाकरे, वनपाल सावले, वनरक्षक शनवारे मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा किया गया. पशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धांदर की रिपोर्ट के अनुसार तथा बाघ के सभी अवयव सुरक्षित थे. सभी दांत, नाखून, पूछ और अन्य अवयव सही सलामत दिखाई दिए. बाघ की गर्दन पर दूसरे बाघ के दांत के निशान पाए गए. दूसरे बाघ के नाखूनों के गहरे निशान भी थे. उसके अनुसार प्राथमिक जांच में दोनों बाघों की आपस में लडाई के कारण एक बाघ की मौत हुई, ऐसा स्पष्ट हो रहा है. आसपास के पानी के स्त्रोतों की जगह पर ट्रैप कैमरे लगाए गए है. उनके फुटेज भी खंगाले जायेंगे, ऐसा उपवन संरक्षक सुमंत सोलंके ने बताया.