युवावर्ग शिवाजी महाराज का आदर्श सुरक्षित रखे- शेषराव खाडे
अमरावती/दि.20 – शिवाजी महाराज ने 336 वर्ष की मुस्लिम राज्यकर्ताओं के हृदय में स्थान बनाकर रयते का राज्य महाराष्ट्र में निर्माण किया है. निजामशाही, आदिलशाही, मोगलशाही का मुकाबला कर राज्य में 1645 में 15 वर्ष की उम्र में तोरणा किला जीतकर युवको के सामने नया आदर्श निर्माण किया है. अत- युवक वाचन संस्कृति की सुरक्षा कर इतिहास लोगों के सामने रखकर शिवाजी महाराज क आदर्श सुरिक्षत रखे ऐसा भावपूर्ण उदगार श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के सचिव शेषराव खाडे ने किया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले उपस्थित थे. कार्यक्रम के समन्वयक व प्रभारी प्राध्यापक डॉ. संजय खडे, प्रा. डॉ. वनिता काले उपस्थित थे. अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले ने कहा कि शिवाजी महाराज का जन्मदिन वैश्विक स्तर पर सुवर्ण दिन के रूप में उत्साह से मनाना चाहिए.