होऊ द्या चर्चा हेतु हुई नियोजन बैठक
1 अक्टुबर से 12 अक्टुबर के बीच शिवसेना (उबाठा) का जिले में संपर्क अभियान

वर्तमान सरकार के कारनामों का करेगी भांडा फोड
अमरावती/दि.14– जिले में 1 अक्टुबर से 12 अक्टुबर के बीच शिवसेना (उध्दव बाला साहेब ठाकरे) व्दारा जिले में प्रत्येक तहसील व गांवों में जाकर नागरिकों से चर्चा कर वर्तमान राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने देश की जनता के लिए कितने हित कारक कार्य किए है व कई योजनाओं से जनता को कितनी परेशानी/लाभ हुआ है इसका भांडा फोड होऊ द्या चर्चा कार्यक्रम दौरान करेगी. जिसके लिए आज दोपहर स्थानीय राजापेठ स्थित शिवसेना के मुख्य कार्यालय में नियोजन बैठक ली गयी. इस नियोजन बैठक का मार्गदर्शन शिवसेना (उबाठा) विधानपरिषद सदस्य विलास पोतनीस ने किया.इस समय मंच से विधायक पोतनीस सहित बडनेरा के पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, जिला प्रमुख सुनिल खराटे, संपर्क प्रमुख सुधिर सुर्यवंशी, पूर्व सांसद अनंत गुढे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर कार्यक्रम को किस तरह सफल बनाना है, उस पर चर्चा की.
बैठक के दौरान विधायक पोतनीस ने जिले व शहर के शिवसेना (उबाठा) पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कर किस तरह होऊ द्या चर्चा से जनता से संपर्क बढ़ा कर उनकी परेशानियों को जानना है. उन्हें शिवसेना(उबाठा) की पूर्व सरकार व वर्तमान राज्य सरकार के कितने जनहित में कार्य किए उसकी जानकारी देना है. जनता की समस्याओं को जानकर उनसे खुल कर चर्चा करने आदि बातों के लिए मार्गदर्शन किया.बैठक में प्रिती संजय बंड, स्वाती अमोल निस्ताने, मनीषा टेंभर्णे, प्रिती बंड, प्रतिभा बुबशेठ्ठी, कांचन ठाकुर, वंदना गुघे, अनिता पारसे, राजश्री जठाले, संजय गोंडाणे, केतन सतकर, सुरेश चौधरी, याह्या खान पठान, पराग गुडधे, डॉ. जुबेर अहमद, शब्बीर शाह पत्रकार, अहेमद खान ठेकेदार, शे. शमीम, हुसैन खान, विनोद शर्मा, प्रकाश मंजलवार, संजय गव्हाले, वसीम अहेमद, दिलीप काकडे, सुखलाल कैथवास, राजु अडलवार, शेखर घिमे,सचिन ठाकरे, अतुल सावरकर, पंकज छेत्रे, बालासाहेब पाटील, मोहन सिरसाठ, शरद वानखडे, नंदु काले, राजेश प्रधान,मयुर गहाणे, आदित्य ठाकरे,उत्म च-हाटे,संजय शेटे, अक्षय तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजुद थे.