अमरावती/दि.15- जिले से तीन बार दिल्ली पहुंचने वाले शिवसेना उबाठा नेता अनंत गुढे ने टमाटर उत्पादक किसानोें का पक्ष लेते हुए उन्हें करोडपति बनने देने का आह्वान किया है. गुढे ने ताना मारते हुए कहा कि, किसान करोडपति क्यों नहीं बन सकता. उन्होंने मीडिया में टमाटर के भाव को लेकर लगातार आ रहे समाचार का भी समाचार लिया. गुढे ने कहा कि, देश का किसान आमतौर पर कर्ज से दबा हुआ है. विदर्भ में ही अनेक किसानों का कपास और तुअर पडी है. अधिक रेट का इंतजार कर रहा है. जब टमाटर 10 रुपए किलो बिकते है, तब कोई नहीं चर्चा करता. आज टमाटर की महंगाई की चर्चा करनेवाले जब रास्ते पर फेंके जाते है, तब किसानों की सहायता के लिए आगे क्यों नहीं आते? गुढे ने कहा कि, समाज की भूमिका किसानों का सहयोग और समर्थन करनेवाली रहनी चाहिए. आज टमाटर महंगे होने पर केंद्र सरकार उसकी खरीदी की घोषणा कर रही है. यही सरकार टमाटर के रेट गिरने और सडकों पर फेंके जाने की हालत रहने पर कोई मदद नहीं करती.