रमजान के दौरान शांति कायम रखने सहकार्य करें
पुलिस प्रशासन, मौलवी और नागरिकों की हुई बैठक

अमरावती /दि.27– रमजान ईद शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने और कानून व सुव्यवस्था से संबंधित कोई भी समस्या निर्माण न होने के लिए मंगलवार 25 फरवरी को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अध्यक्षता में नागपुरी गेट थाने में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, मुस्लिम धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक, शांति समिति के सदस्य, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, बिजली विभाग के प्रशासकीय प्रमुख वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस अधिकाओं उपस्थित थे.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने रमजान माह और रमजान ईद को खुशी से मनाने के लिए कुछ सवाल उठाए. इस पर पुलिस आयुक्त रेड्डी ने कहा कि अमरावती शहर काफी शांतिप्रिय है और यहां के हिंदू और मुस्लिम नागरिकों ने हमेशा शहर में शांति बनाए रखने में सहयोग किया है. इसलिए नागरिकों से भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग अपेक्षित है. वे आपस में भाईचारा बनाए रखने एकजुट रहकर त्यौहार मनाने की अपील की.
* शहर की सफाई करने के निर्देश
बैठक में मनपा अधिकारियों को रमजान ईद के दौरान शहर की सफाई करने के निर्देश दिए गए. विद्युत वितरण विभाग को भी सूचित किया गया कि, त्यौहार के दौरान शहर में पानी और बिजली की आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं जानी चाहिए. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि, वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया पर आने वाली जानकारी की पुष्टि करें और पुलिस को इसकी सूचना दें, जो लोग समाज में विभाजन पैदा करने वाली पोस्ट वायरल करते हो, उनके बारे में जानकारी प्राप्त करें और पुलिस को इसकी सूचना दें. साइबर पुलिस सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों पर कडी नजर रखेगी. सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गई अफवाहों पर विश्वास न करने का आवाहन भी पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने किया.
* असामाजिक तत्वों पर रहेगी विभाग की नजर
पुलिस प्रशासन ने शहर में शांति सुव्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर ली है तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई और कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. कुछ युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली पोस्ट, अफवाह और झूठे आश्वासन के कारण अनुचित कार्य कर बैठते है तथा उनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हो जाते है. इसलिए सभी को अपने युवाओं का समुपदेशन करने तथा उन्हें उचित निर्देश देने का अनुरोध बैठक में पुलिस अधिकारियों ने किया.