अमरावती

चलो री वृंदावन वसंत आयो…

श्री गोवर्धननाथ हवेली में वसंत धमाल व होली के रसिया का आयोजन

अमरावती/ दि.30– भगवान श्रीकृष्ण की नगर वृंदावन में वसंत का महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ 40 दिनों तक मनाया जाता है. उसी महोत्सव के अंतर्गत ठाकुरजी का सफेद वस्त्र, फुलों से श्रृंगार कर उनके साथ गित, संगीत की धुन पर नाचते हुए गुलाल उडाकर होली खेली जाती है. बसंत महोत्सव के गुलाल दर्शन का लाभ लेते हुए श्री गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल की ओर से कल रविवार को वसंत धमाल व होली के रसिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें चलो री वृंदावन वसंत आयो…, ऋतु बसंत श्याम घर आयो, तन मन धन सब वारो… जैसे भजन प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया.
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित श्री गोवर्धननाथ हवेली में सत्संग मंडल व्दारा आयोजित वसंत धमार व होली के रसिया कार्यक्रम में कीर्तन गायक राजू धानक, विजय धानक, मुकेशभाई श्राफ, हरि पच्चीगर, घनश्यामदास बाहेती, विठ्ठल दिघे, हर्षित पच्चीगर, रशेश धानक, प्रफुल खिमानी, राजू पारेख ने एक से बढकर एक कीर्तन प्रस्तुत किये. शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में चलो री वृंदावन वसंत आयो…, खेलत बसंत गिरिधरलाल…, सहज प्रिती गोपाले भावे…, श्री गोवर्धन की शिखर चारुपर…, लाल गुलाल हाचारी, आखिन में जिन डारोज…, वंदो पद पंकज नंदलाल…, देखों वृंध्दावन को भूमि भाग, जहां राधा-माधव खेलत फाग… जैसे एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये गए.
इस वसंत उत्सव को फाग महोत्सव भी कहा जाता है, यह 40 दिनों तक मनाया जाता है. पुष्टी मार्ग में इस फाग महोत्सव का खास महोत्सव रहता है, इसलिए हर वर्ष वैष्णवों दारा वसंत महोत्सव का आयोजन कर ठाकुरजी के साथ होली के रंगों में रंगने का प्रयास किया जाता है. श्री गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल व्दारा बसंत महोत्सव के अंतर्गत माह के हर रविवार बसंत धमार व होरी के रसिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभी संबंधितों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान सत्संग मंडल व्दारा आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में कन्हैयालाल पच्चीगर, महेशभाई सेठ, अशोकभाई श्राफ, शैलेशभाई जसापरा, राजूभाई पारेख, लालाभाई राजकोटिया, आशिष करवा, अशोकभाई अट्टल, ज्योतीबेन गगलानी, शिल्पाबेन पारेख, लक्ष्मीबेन करवा, दीपालीबेन करवा, नितीशाबेेन करवा, नेहलबेन पारेख, सोनल पच्चीगर, पुष्पाबेन अटल, कुणाल कवडीसाव, प्रिया श्राफ, स्वप्नील श्राफ, आशिष पांडे, स्वप्नील बाहेती समेत बडी संख्या में समाजबांधव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button