अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल शाम चलो शुक्र ग्रह देखने

आकाश अवलोकन की संधि

* मराठी विज्ञान परिषद का उपक्रम
अमरावती /दि.24– मराठी विज्ञान परिषद ने खगोल प्रेमियों के लिए कल 25 जनवरी को शाम 7 से 9 बजे दौरान आकाश को दूरबीन से देखने का अवसर उपलब्ध करवाया है. परिषद के विजय गिरुलकर ने बताया कि, अभी आकाश में गुरु, मंगल, शुक्र और शनि आदि ग्रह खुली आंखों से देखे जा सकते है. शाम में पूर्व क्षितिज पर सूर्य माला का सबसे बडा ग्रह गुरु देखने मिल सकता है. उसके पास ही लाल रंग का मंगल दिखाई दे रहा है.
गिरुलकर ने बताया कि, पश्चिम क्षितिज पर शुक्र ग्रह दिखाई दे रहा है. इसी ग्रह के पास शनि ग्रह भी नजर आता है. गिरुलकर ने लोगों को अपनी घर की छत पर आकर आकाश का अवलोकन करने का आवाहन भी किया. वे चांदूर रेल्वे रोड पर वडाली नाके के पास गुरुकृपा कालोनी में रहते हैं. गिरुलकर शौकिया खगोल अभ्यासक है. खगोल शास्त्र की अनेक घटनाओं से मीडिया के माध्यम से जनमानस को अवगत कराते हैं.

Back to top button