अमरावतीमहाराष्ट्र

‘चलो रे मन श्री गोकुल धाम…’

झंवर निवास पर जन्माष्टमी की जगमग

अमरावती/दि.27– जन्माष्टमी का उत्सव सोमवार रात सर्वत्र धूम से मनाया गया. प्यारे कन्हैया का रात 12 बजे जन्म पश्चात भक्त घर और मंदिर जहां भी है वहां कृष्ण भक्ति में लीन होकर थिरक उठे थे. नगर में अनेक घरों में जन्माष्टमी का उत्सव की सुंदर परंपरा चली आ रही है. इसी कडी में इंद्रभुवन थियेटर के पास स्थित नटवर झंवर के निवास ‘पार्थ सारथी’ पर सुंदर, सरस भजनों के साथ जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया. जिसमें श्रीरामदेव बाबा भक्तगण मंडल ने मधुर भजनों की प्रस्तुती दी.
भक्तगण मंडल के आत्मराम उपाध्याय, मनमोहन जाजू, प्रेम जाखोटिया, दीपक उपाध्याय, रवि ओझा, जयगोविंद झंवर, जुगल राकेचा, राजेश चांडक रिध्दपुर, नीलेश चांडक और अन्य ने वाद्य वृंद के साथ भजन प्रस्तुत किए. भजनों में चलो रे मन श्री गोकुलधाम, राधे-राधे बोल, चले आएंगे श्याम, भगत सब नाचो रे…. का समावेश रहा. कृष्ण जन्म झंवर परिवार के सदस्यों ने करवाया और बधाई बांटी. उपस्थित इन भजनों पर झूम उठे थे. नंदलाल का दरबार श्री एकवीरा श्याम परिवार ने सजाया था. सभी दरबार देख अभिभूत हो गए थे. सर्वश्री सतीश राठी, भरत राठी, श्रीनिवास राठी, संध्या राठी, नंदू राठी, निश्चय राठी, राजेश सोमानी, विनोद जाजू, रमण झंवर, आशीष झंवर, संजय राठी, अमोल तिवलकर, कुणाल सोनी, मोहन झंवर, पवन झंवर, प्रवेश साहू, सावित्री लढ्ढा, संध्या उपाध्याय, श्रध्दा उपाध्याय, रेखा डागा, प्रेमलता झंवर, नलू बेहरे, रश्मि जाखोटिया, सीमा जाजू, छाया लोहिया, कार्तिक व्यास, संजय गांधी और अन्य की उत्साह पूर्ण उपस्थिती रही.

Related Articles

Back to top button