अमरावतीमहाराष्ट्र

‘चलो जाएं गाव-देहातों की ओर’ अभियान की शुरुआत

तिवसा के हुआ प्रारंभ

* ग्रामस्वच्छता व सामूहिक प्रार्थना का आयोजन
तिवसा/दि.11-अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल, श्री क्षेत्र गुरुकुंज आश्रम मोझरी द्वारा संचालित केंद्रीय प्रचार विभाग अंतर्गत तालुका प्रचार विभाग तिवसा की ओर से आयोजित 116 वीं ग्रामजयंतीनिमित्त, तालुका सेवाधिकरी गणेशजी घाटोल की संकल्पना से चलों जाएं गांव देहातों की ओर इस अभियान की शुरुआत हुई है.
विगत सात वर्षाें से यह अभियान चलाया जा रहा है. इसी पृष्ठभूमि पर राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज की महासमाधी के दर्शन कर तहसील के फत्तेपूर से इस अभियान की बडे ही उत्साह से शुरुआत की गई. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का जन्मदिवस ग्रामजयंती के रूप में संपूर्ण देश में उत्साह से मनाया जाता है. इस महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की संकल्पा से महाराज के विचारों का प्रसार, प्रचार होने की दृष्टि से अ. भा. श्रीगुरुदेव सेवा मंडल अंतर्गत, हर साल चुनिंदा 15 गांवों में यह मुहिम चलाई जाती है. तहसील के प्रत्येक गांव के जाति-धर्म-पंथ संप्रदाय के लोग एकजुट हो, इसके साथ ही ग्रामनिर्माण व ग्रामविकास को देखते हुए सामाजिक एकता प्रस्थापित होने के लिए चलों गांव देहातों की ओर जाएं, इस अभियान के तहत ग्रामजयंती मनाई जा रही है. अभियान की शुरुअता फत्तेपूर जावरा से की गई 9 अप्रैल को नमस्कारी, 11 को कालागोटा, 13 को सुलतानपुर, 14 अप्रैल को हस्नापुर, 15 को दिवाणखेड, 17 को चिखली, 18 को वंडली, 19 को आखतवाडा, 21 अप्रैल को शिंदवाडी, 22 को वाढोना, 23 को मसदी, 25 को विरगव्हाण, 26 को कौंडण्यपुर, 27 अप्रैल को मारडा में अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का शुभारंभ कर सामूहिक ग्रामस्वच्छता व सामूहिक प्रार्थना का भव्य आयोजन किया गया था. इस अवसर पर ग्रामजयंती लेख का वाचन प्रकाश दारोकर ने किया तथा दत्तात्रय तिजारे ने सामूहिक प्रार्थना पर अपने विचार रखे. तथा गुरुदेव सेवा मंडल के प्रचारक मुकुंद पुनसे ने ग्रामजयंती संदर्भ में उपस्थितों को मार्गदर्शन किया. आभार सरपंच दिनेश लांडगे ने माना. इस समय तहसील सेवा धिकारी गणेश घाटोल, केंद्र सेवाधिकारी छत्रपति राणे, राजेंद्र क्षीरसागर, आर्यन दालू, कमलकिशोर दरेकर, आदित्य ढेंगे, जगन्नाथ साबले, अमर साखरे, नेताजी केने, मनोहर सोमराल, पुलिस पाटिल रवि मोकदम का विशेष सहयोग मिला.

Back to top button