* विभिन्न राजनितिक पार्टियों, सामाजिक-वैद्यकीय, उद्योग क्षेत्र से जुडे गणमान्यों व कार्यकर्ताओं ने की शिरकत
* नागरिकों ने उठाया स्वादिष्ट शिरखुरमा व व्यंजनों का लाभ
अमरावती/दि.13– आओ दिल से दिल मिलाए… इस संकल्पना को लेकर विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके मित्र परिवार की ओर से वलगांव रोड के नवसारी स्थित अमन पैलेस में शनिवार 11 मई की शाम ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शहर के कई राजनितिक पार्टियों के पदाधिकारी कार्यकर्ता, सामाजिक व रुग्णसेवा से जुडे हुए कार्यकर्ता, शहर के प्रतिष्ठित उद्योजक, गणमान्य नागरिकों ने इस ईद मिलने समारोह में शिरकत की. सभी आने वाले गणमान्यों को सुलभा खोडके, संजय खोडके व यश खोडके व्दारा बहुत ही अपने पन के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर आने वाले महेमानों के लिए स्वादिष्ट भोजन व शिरखुरमा की व्यवस्था की गई थी. जिसका लाभ सभी ने उठाया.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायिका सुलभा संजय खोडके के कार्य से प्रेरित एवंम प्रभावित शहर के अल्पसंख्यांक बहुल क्षेत्र का पढा लिखा सुशिक्षित वर्ग विभिन्न सामाजिक कार्यो मे सदैव अग्रणी है. खोडके मित्र परिवार अमरावती के अगुवाई मे जहां शिक्षा, ज्ञान का प्रचार के साथ-साथ समाज में बदलावं एवंम जनजागृती के लिये हमेशा ही नई-नई संकल्पनाओं पर सकारात्मक रुप से पहल की जाती है. ऐसे में हाल ही संपन्न हुए पवित्र रमजान ईद के उपलक्ष में शनिवार 11 मई को वलगांव रोड स्थित अमन पैलेस मे ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायिका सुलभाताई खोडके, राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने शिरकत कर सभी नागरीकों का दिल से स्वागत किया. इस आयोजन को लेकर स्थानिक नागरीकों का भारी संख्या ने प्रतिसाद मिला. विधायिका सुलभा खोडके, राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का ईस्तेगबाल तथा मुबारकबाद देने के लिये नागरीकों का चार-पांच घंटो तक लगातार ता-ता लगा हुआ रहा. इस बीच गणमान्यों ने भी ईद मिलन समारोह मे उपस्थिती दर्शाई. खोडके मित्र परिवार अमरावती द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह ने कौमी एकता व भाईचारे का पैगाम दिया. इस बीच सभी नागरीको ने िईद मिलन कार्यक्रम में उपस्थित होकर शीरखुरमा, व्यंजन का भी लुत्फ उठाया. इस आयोजन की शहर में काफी सराहना की जा रही है. इस आयोजन समय संजय खोडके, सुलभा ताई खोड़के, यश खोड़के, विशाल खोड़के, पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे के साथ ही हाजी अनवर खान बिल्डर, पूर्व पार्षद हाजी मुश्ताक खान बिल्डर, रिजवान खान, अख्तर हुसैन गु्रप के नवेद हुसैन, हाजी हमीद रोशन क्रेशर, एसोसिएशन एजुकेशन अध्यक्ष आसिफ हुसैन, मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाईन अध्यक्ष हाजी रम्मु सेठ, हाजी ताज, अशरफ पठान, ताजोद्दीन, कयोमोद्दीन पठान व गु्रप, याह्या खान पठान, मनपा पूर्व सभापती अविनाश मार्डीकर, पूर्व महापौर एड. शेलके,पूर्व पार्षद अफजल हुसैन, गोल्डन गु्रप के अतीक नवाब, हाजी मुश्ताक बडनेरा, काजी आहद अली, सत्तार राराणी, कॉग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डु हमीद, सादीक शाह, हाजी सलीम टिंबर मर्चेंट, प्रमोद केवले, , बंडू निंभोरकर, ऋतुराज राउत, प्रमोद महल्ले, येवले, पैठे, प्रशांत महल्ले, महेंद्र भूतड़ा, सै. अफसर, डॉ. अबरार अहमद, जीतू ठाकुर, नजमा काजी, बाबाताज रुग्णसेवा संस्था के मो. जाकीर, सुलताना बचत गट अध्यक्ष सुलताना परवीन, सहेर फाऊंडेशन की संस्थापक नजमा काजी, रादिल मुसानी, करीमा बाजी, मालन बाजी, नूरी बाजी, रुबीना परवीन जावेद जमदार, पत्रकार खोजयमा खुर्रम, समीर अहमद, फिरोज खान एचडीएफसी व शान होंडा गु्रप, बबलु राज, पूर्व पार्षद हमीद शद्दा, सादिक रजा, आगाज कुरेशी, हाजी हबीब, पूर्व पार्षद मोहम्मद इमरान, नजीब करीम खान, नज़ीर खान बीके, इकरामोद्दीन, सय्यद मंसूर, सरदार खान ऑटो डील, अशफाक भाई इंडियन टाइल्स, अबरार सेठ फ्रुट मर्चेंट, एसोसिएशन उर्दू कॉलेज के प्राचार्य फिरोज खान, निदा कॉलेज के प्राचार्य सूफी मजहर, मुस्लिम लीग शहर अध्यक्ष इमरान अशरफी, अब्दुल रफीक, मोहम्मद नदीम, आसिफ पहलवान, जावेद सेठ मंसूरी, पूर्व पार्षद कलंदरोद्दीन, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सलीम खान उर्फ बबलू भाई, शहर अध्यक्ष इमरान खान,फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी के मो. याकुब मामू, अय्यूब भाई, आजाद कुरेशी, अजहर खान, डॉ. अब्दुल रहीम पप्पू, कलीम शालीमार, जमीर सिकंदर, एजाज कुरेशी, यू टी ए के सादिक नय्यर, हफीज खान, एजाज अख्तर, शहर अध्यक्ष मोहम्मद नाजिम, रईस अहमद खान, हब्बु भाई खोलापुरवाले,आरीफ पेंटर, शहजाद बादशाह, रजा कुरेशी, शब्बीर कुरेशी, उस्मान भाई खोलापुरवाले, परवेज भाई, हाजी लियाकत, जमीर भाई मिलन ट्रांसपोर्ट, गुलजार खान, एजाज बासित कैम्प, डॉक्टर मजहर अली, डॉ.मतीन,कदीर मौलाना, सोनू भाई संतरा, पूर्व पार्षद अहमद भाई पत्रकार, नईम भाई, यूसुफ मामू, अफसर चौधरी, मुजफ्फर नाज़, अय्यूब मंसूरी, हाजी शोएब काजी, रफीक भाई मौत, भुरू भाई बिल्डर, जुबेर हुसैन शटर सहित आदि सैकडो की संख्या में शिक्षक, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, व्यापारी आदि सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति गाज़ी जाहेरोश, सनाउल्लाह ठेकेदार, साबिर पहलवान, हाजी रफीक, अफसर बेग, सय्यद साबिर, नदीम मुल्ला, सादिक कुरेशी, प्रा.सनाउल्लाह खान, हबीब खान ठेकेदार, अबरार साबिर, मुख्तार सौदागर, फारुख भाई मंडप, अब्दुल फहीम,हाजी अख्तर, वहीद शाह, डॉक्टर करीम शाह, मोइन खान, राजू पहलवान, अबरार भाई गारंटेड, शैखू भाई, अमान भाई मंडप, असलम खान, इसराइल खान, काशिफ पारेवाले, सद्दाम भाई नींबू, सत्तार रारानी,आरीफ भाई, बबलू भाई अंपायर आदि सहित खोडके मित्र परिवार ने अथक प्रयास किया.