अमरावती

मनपा प्रशासन का शासन को पत्र

मजिप्रा की अभय योजना के लिए

अमरावती/दि.3 – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने घोषित की गई अभय योजना का लाभ मिलने के लिए मनपा प्रशासन ने शासन की ओर दौड लगाई है. पानी का टैक्स भरने के लिए लगनेवाले बिल की रकम दी जाए, ऐसी मांग मनपा प्रशासन ने शासन से की है. मार्च एंडिंग को देखते हुए मनपा ने शासन से मांग की है. सार्वजनिक जलापूर्ति अंतर्गत मनपा व महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण का 35 करोड रूपये का बिल बकाया है. उस पर ब्याज व जुर्माना लगाया गया. बिल अब लगभग 85 करोड रूपये पर पहुंचा है. प्राधिकरण ने घोषित की अभय योजना अंतर्गत 20 अप्रैल तक बकाया पर ब्याज व जुर्माना माफ होगा. केवल मुलधन भरना है. इस मुदत में 35 करोड रूपये भरना आर्थिक तंगीमील महापालिका के लिए असंभव है. यह विषय इस माह में आमसभा में प्रशासन ने भेजा था. इस पर शासन की ओर से आर्थिक मदद मांगने का निर्णय दिया गया. उसनुसार मनपा प्रशासन ने शासन से मदद के लिए पत्र भेजा. इस पत्र के लिए प्रयास करने का आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया. शासन की ओर से आर्थिक सहयोग मिलने की अपेक्षा है. मार्च एडिंग का सहारा इसके लिए मिलेगा. आखिर आयुक्त ने पानीपट्टी के बिल की रकम मिलने को मनपा को 55 करोड रूपये का लाभ होगा.

Back to top button