पालकमंत्री के फर्जी लेटरहेड पर कलेक्ट्रेट को भेजा पत्र
स्वीय सहायक कोठेकर ने पुलिस आयुक्त से की शिकायत

* अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी
अमरावती/दि.2 – किसी अज्ञात व्यक्ति ने महाराष्ट्र सरकार द्वार मंत्रियों के नाम जारी किए जानेवाले एक पुराने लेटरपैड का प्रयोग करते हुए उस पर राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के फर्जी हस्ताक्षर कर जिलाधीश के नाम एक पत्र भिजवाया. जिसमें वरुड नगर पालिका के एक लिपीक के खिलाफ शिकायत करते हुए उक्त लिपीक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई. परंतु उक्त लेटरपैड के फर्जी रहने की बात सामने आते ही जिला पालकमंत्री बावनकुले के स्वीय सहायक योगेश कोठेकर द्वारा इसकी शिकायत शहर पुलिस आयुक्त से की गई और उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे त्वरीत गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने मंत्रियों हेतु काफी समय पहले जारी किए जानेवाले लेटरपैड का इस्तेमाल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे मौजूदा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का लेटरपैड दर्शाते हुए उस पर वरुड नगर पालिका के एक लिपीक पर सनसनीखेज आरोप लगाने के साथ ही वरुड व मोर्शी नगर पालिका में चलनेवाली गडबडियों को लेकर जिलाधीश कार्यालय को डाक के जरिए शिकायत भेजी. इस शिकायती पत्र को खोले जाने के बाद पहली नजर में ही इस लेटरपैड के पूरी तरह से फर्जी रहने की बात सामने आई. जिसके चलते इस बेहद गंभीर मामले को लेकर पालकमंत्री के स्वीय सहायक योगेश कोठेकर ने शहर पुलिस आयुक्त के नाम निवेदन जारी करते हुए पालकमंत्री का फर्जी लेटरहेड छापने व उस पर पालकमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर जिलाधीश को फर्जी पत्र भेजनेवाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज करने व उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठाई.