अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

समर्पण ट्रस्ट द्वारा एलजीबीटीक्यू प्राईड-2024 का आयोजन

पत्रकार परिषद में पदाधिकारियों ने दी जानकारी

अमरावती/दि.16– समर्पण ट्रस्ट अमरावती द्वारा एलजीबीटीक्यू प्राईड-2024 का आयोजन आगामी 19 अक्तूबर को किया गया है. अमरावती में यह आयोजन पहली बार हो रहा है. ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में समर्पण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से समावेशीत, समानता और विविधता की जागरुकता करने का एक महत्वपूर्ण कार्य है. साथ ही इस वर्ष की प्राईड यह एलजीबीटीक्यू समुदाय की पहचान और उनके अधिकार को सम्मानित करने का काम कर रही है. साथ ही इस प्राईड के माध्यम से समुदाय के लिए सुरक्षित और समावेशीत वातावरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य है. पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि, समर्पण ट्रस्ट लैंगिक स्वास्थ संस्था अमरावती में पिछले 12 साल से समलैंगिक तथा तृतीयपंथी समाज के लिए और उनके स्वास्थ विषयक व उन्हें शासकीय योजना का लाभ दिलवाने के लिए कार्य कर रही है. 19 अक्तूबर 2024 को वॉल्क फॉर फ्रीडम दिवस के अवसर पर नेहरु मैदान से रैली का आयोजन किया गया है. दोपहर 3 बजे नेहरु मैदान से एलजीबीटीक्यू प्राईड निकलेगी. इस रैली का इर्विन चौक में शाम 5 बजे समापन होगा. इस रैली में शामिल होने का आवाहन किया गया है. पत्रकार परिषद में पवित्रा नंदगिरी, आचल चौहाण, यश चौधरी उपस्थित थे.

Back to top button