अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रंथालय व आदिवासी दिवस उत्साह से मनाया

विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.12-भारतीय ग्रंथालयशास्त्र के जनक पद्मश्री डॉ. एस. आर. रंगनाथन की जयंती राष्ट्रीय ग्रंथालय दिन के रूप में मनाई जाती है. इस उपलक्ष्य में विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में ग्रंथालय दिवस व आदिवासी दिवस मनाया गया. स्कूल के प्राचार्य रवि देशमुख व उपप्राचार्या साई नीरजा के हाथों डॉ.एस. आर. रंगनाथन की प्रतिमा का ेपूजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के ग्रंथपाल मधुकर निखार ने डॉ. एस.आर. रंगनाथन द्वारा लिखित पांच कानून, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रंथालय क्षेत्र में किया कार्य इस विषय विषय पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम दौरान प्राचार्य रवि देशमुख ने अपने विचार व्यक्त किए. आदिवासी दिवस पर दिव्या चांडक व नीर्वी बाजारे ने भाषण दिए और कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों ने आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन नम्रता राणे ने किया.

Related Articles

Back to top button