
अमरावती/दि.15 – पूज्य पंचायत कंवर नगर के संविधान के अनुसार 9 मार्च को हुई आमसभा में 6 अप्रैल से चुनाव कराने संबंधी निर्णय लिया गया है.
कंवर नगर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने जानकारी देते हुए कहा कि, रविवार 9 मार्च को इस संबंध में कंवर नगर पूज्य पंचायत की आमसभा बुलाई गई. इस आमसभा के दौरान आगामी 6 अप्रैल से पूज्य पंचायत कंवर नगर के आम चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया. 9 मार्च को हुई इस आमसभा में संतोष सबलानी, राजा नानवानी, शंकरलाल मंदान, जगदीश सतवानी, इंदरलाल दीपवानी, अनिल आडवाणी, विशाल राजानी, मनोहर झांबानी, मनीष झांबानी, नानकराम आहूजा, शंकरलाल बतरा, कोटूराम रायचंदानी, राजकुमार रतनानी, संजय सोजरानी, अजय सोजरानी, दीपक मोर्डिया, प्रदीप प्रीतमवाणी, कमल कुकरेजा, अजय कुकरेजा, संतोष कुकरेजा, एसएसडी अर्जुनदास चांदवानी, मोहनलाल मंदानी, सदुराम पुन्शी, लीलाराम कुकरेजा, सुधीर रायचंदानी, तीरथदास बजाज, एड. वासुदेव नवलानी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे.