अमरावती

डॉ. एस.आर.रंगनाथन जयंती निमित्त ग्रंथालय दिन मनाया

पी.आर.पोटे.पाटील कृषी महाविद्यालय में हुआ आयोजन

अमरावती/ दि. 12 – पी.आर.पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग में शनिवार को ग्रंथालय शास्त्रज्ञ जनक पद्मश्री डॉ. एस.आर. रंगनाथन की 131 वीं जयंती अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव व लाजूरकर के हाथों दीप प्रज्वलन व डॉ. एस.आर.रंगनाथन की प्रतिमा का पूजन कर किया गया. इस समय उपप्राचार्य नितेश चौधरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक ग्रंथपाल कुणाल कुकड़े, ने किया.अध्यक्षीय भाषण के दौरान डॉ. लाजूरकर ने डॉ. एस.आर. रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी के रुप में उपस्थित नितेश चौधरी ने भारत में सार्वजनिक व शैक्षणिक ग्रंथालय प्रणाली विकास में डॉ. रंगनाथन के योगदान की जानकारी उपस्थितों को दी. कार्यक्रम का आभार कृषी विस्तार शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका श्रध्दा देशमुख ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button