अमरावती

ग्रंथालय राष्ट्रीय परिषद परसों से

डॉ. मोहन खेरडे का सत्कार भी

* सिपना कॉलेज में आयोजन
अमरावती/ दि.1-भारतीय ग्रंथालय व्यवसाय के 75 वर्ष विषय पर राष्ट्रीय परिषद और डॉ. मोहन खेरडे का सत्कार समारोह 3-4 जून को बडनेरा रोड स्थित सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आयोजित किए जाने की जानकारी आज दोपहर श्रमिक भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई. इस समय महेंद्र मेटे, प्रशांत देशमुख, रविंद्र मेटकर, विशाल वाफे, मिलिंद अनासाने, शिरीष देशपांडे, निशांत जोशी, ऋषभ डहाके उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रंथालय संघ और महाराष्ट्र विद्यापीठ ग्रंथालय असो. ने सिपना महाविद्यालय के सहयोग से 3-4 जून को दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया है. जिसमें ग्रंथालय और सूचना शास्त्र क्षेत्र में अद्यतन बदल पर विचार विनिमय होगा. असो. के अध्यक्ष डॉ. मोहन खेरडे, अमरावती विविध के ज्ञानस्त्रोत केंद्र संचालक पद से निवृत्त हो रहे है.अत: उनका सत्कार होगा. परिषद का उद्घाटन 3 जून को सुबह 11 बजे प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर के हस्ते होगा. अध्यक्षता सिपना के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता करेंगे. डॉ. ओ.एन चौबे और डॉ. संजय खेरडे, डॉ. प्रशांत देशमुख उपस्थित रहेंगे.
4 जून को सुबह 10 बजे डॉ. मोहन खेरडे का सत्कार दावणगेरे विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. बी.डी कुंभार की अध्यक्षता में होगा. प्रमुख अतिथि कुलगुरू डॉ. राजन वेलूकर, प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, आईएलए के पूर्वाध्यक्ष डॉ. डी.वी. सिंघ उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button