अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नई कमीशन नीति के खिलाफ लामबंद हुए एलआईसी अभिकर्ता

एलआईसी के विभागीय कार्यालय के समक्ष हुआ धरना प्रदर्शन

अमरावती/दि.17 – हाल ही में बीमा नियामक आयोग के निर्देश पर भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने बीमा सलाहकारों हेतु नई कमीशन नीति का अवलंब किया है. जिसे अपने हितों के खिलाफ बताते हुए बीमा सलाहकारों द्वारा नई कमीशन नीति का विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर शुरु किये गये चरणबद्ध अभियान के तहत बीमा अभिकर्ताओं ने आज स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ स्थित जीवन बीमा निगम के विभागीय मुख्यालय ‘जीवन प्रकाश’ के मुख्य प्रवेशद्वार के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बीमा अभिकर्ताओं का कहना रहा कि, बीमा सलाहकारों द्वारा केवल कमीशन के भरोसे ही बीमा का व्यवसाय किया जाता है और नई नीति के तहत कमीशन की संरचना को बदलते हुए कमीशन की राशि में भारी भरकम कटौती की गई है. साथ ही साथ बीमा पॉलिसी धारक द्वारा पॉलिसी सरेंडर करने पर बीमा अभिकर्ता से पॉलिसी के कमीशन की रिकवरी करने का निर्णय लिया गया है. यह दोनों ही फैसले बीमा अभिकर्ताओं के लिहाज से अन्यायकारक है. जिन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम ने तुरंत प्रभाव से वापिस लेना चाहिए.
इस धरना प्रदर्शन में अमरावती शहर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की दोनों शाखाओं के अभिकर्ताओं सहित जिले के तहसील क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले जीवन बीमा अभिकर्ताओं द्वारा हिस्सा लिया गया तथा सैकडों अभिकर्ताओं की उपस्थिति के बीच हुए इस प्रदर्शन में अभिकर्ता विरोधी फैसलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

Back to top button