अमरावती

एलआईसी ने मनाया स्थापना दिवस

शाखा क्रमांक-1 कार्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित

अमरावती/दि.2 – देश के सबसे बडे वित्तीय संस्थान तथा विगत 67 वर्षों से देशवासियों को जीवन बीमा का सुरक्षा कवच प्रदान करते हुए आपदा के समय जीवन बीमाधारक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में सबसे आगे रहने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम ने कल 1 सितंबर को अपनी स्थापना की 67 वीं वर्षगांठ मनाई. इस उपलक्ष्य में भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ परिसर स्थित एलआईसी कार्यालय ‘जीवन प्रकाश’ में शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें अमरावती शाखा कार्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, विकास अधिकारियों व सहयोगी कर्मचारियों सहित बीमा अभिकर्ताओं ने हिस्सा लेकर अपने संस्थान की 67 वीं वर्षगांठ पर आनंदोत्सव मनाया.
भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा क्रमांक-1 के मुख्य प्रबंधक खटी की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता विभाग की सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कर के हाथो दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया. इस अवसर पर शाखा व्यवस्थापक सचिन चौरे व अलोने सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी, अभिकर्तागण व बीमाधारक बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ विभागीय व्यवस्थापक सुखदेवे ने सभी उपस्थितों को एलआईसी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एलआईसी की अब तक की उपलब्धियों व यात्रा पर अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही एलआईसी को जीवन बीमा के क्षेत्र में सिरमौर बनाए रखने हेतु आपसी समन्वय के साथ काम करने का आवाहन भी किया.

Related Articles

Back to top button