एलआईसी ने लाँच की जीवन उत्सव योजना
पत्रवार्ता में एसडीएम राजेश सुखदेवे ने दी जानकारी
अमरावती /दि.29- जीवन बीमा के क्षेत्र में विगत 67 वर्षों से कार्यरत रहने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 29 नवंबर 2023 से जीवन उत्सव योजना को शुरु किया गया है. एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ महांती के हाथों शुरु की गई जीवन उत्सव योजना व्यक्तिगत, बचत व संपूर्ण जीवन बीमा योजना है. एक समिति प्रीमियम वाली इस योजना में प्रीमियम भुगतान योजना के दौरान गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ शामिल है. जिसे विभिन्न आयु वर्ग के बीमा धारकों की भविष्य संबंधी जरुरतों एवं जोखिम कवर को ध्यान में रखकर प्रभावित किया गया है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश सुखदेवे द्वारा दी गई.
स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ स्थित जीवन बीमा निगम में मंडल कार्यालय में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में एलआईसी के एसडीएम राजेश सुखदेवे ने बताया कि, यह योजना 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र वाले लोगों के लिए उपलब्ध है तथा यह योजना जीवन भर आय और जोखिम कवर की गारंटी देती है. इस योजना में न्यूनतम प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 वर्ष है और अधिकतम प्रीमियम भुगतान की अवधि 16 वर्ष है. इसके तहत प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के लिए गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ 40 रुपए प्रति हजार मूल बीमा राशी है और प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में अर्जित होगा. इस योजना के तहत रेगुलर इनकम बेनिफिट व फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट के 2 विकल्प उपलब्ध कराए गए है. जिसमें से रेगुलर इनकम बेनिफिट के तहत प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमा राशि का 10 फीसद देय होता है, जो आस्थागण अवधि के 3 से 6 वर्ष पश्चात शुरु होता है. वहीं फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट में देय मूल बीमा राशि का 10 प्रतिशत पॉलिसी के नियमों व शर्तों के अधिन जमा किया जा सकता है और बाद में निकाला जा सकता है. एलआईसी द्वारा ऐसे आस्थगित फ्लैक्सी आय भुगतानों पर 5.5 फीसद प्रतिवर्ष की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा, जो वार्षिक रुप से संयोजित होगा. इसके साथ ही इस योजना के तहत 5 वैकल्पिक राईडर्स उपलब्ध है. जिसके तहत पॉलिसी धारक द्वारा एलआईसी के दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर या एलआईसी के दुर्घटना लाभ राइडर के अलावा टर्म इंश्यूरंस राइडर नई गंभीर बीमारी लाभ राइडर्स व प्रीमियम छूट राइडर का विकल्प चुना जा सकता है. इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, यह एक नॉन लिंक्ड व नॉन पार्टी सिपेटींग योजना है. जिसे लाईसेंस प्राप्त एजटों व कॉर्पोरेट एजंटों व बीमा विपणन फर्मों के माध्यम से ऑफ लाइन अथवा एलआईसी इंडिया की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
इस पत्रवार्ता में एलआईसी के विभागीय विपणन प्रबंधक संजय लहाने, विक्रय प्रबंधक विश्वनाथ ढोंगरे व प्रोडक्ट मैनेजर परमेश्वर दुर्गे भी उपस्थित थे.