लाइसेंस रद्द, फिरभी कृषि केंद्र से नकली बीज की बिक्री
दर्यापुर के कृषि केंद्र पर मामला दर्ज

* कृषि अधिकारियों ने की छापामार कार्रवाई
दर्यापुर/दि.8-मौसम का मिजाज बदलने से एक ओर जहां पहले ही फसल उत्पादन घटने से किसानों का नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर बीज कंपनियां और कृषि विक्रेता नकली बीज देकर किसानों से धोखाधडी करने की शिकायत मंगलवार 6 मई को येवदा में सामने आयी. लाइसेंस रद्द रहने वाले कृषि केंद्र ने प्रतिबंधित बीज बेचने से व्यापारी सहित किसान पर भी मामला दर्ज किया गया है.
तहसील के येवदा में दर्यापुर तहसील कृषि अधिकारी आरती साबले ने गोपनीय जानकारी के आधार पर सोमवार 5 मई को किसान केशव गोवर्धन गावंडे (ढोमणपुरा, येवदा) के घर छापा मारा. उस दौरान कृषि अधिकारी व पुलिस ने अजित 155 4जी रिसर्च हाय कॉटन सी संशोधित हायब्रिड कपास बीजों की कुल 7 बैग मिली. वहां से कुल 7 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया. उडन दस्ता प्रमुख तहसील कृषि अधिकारी आरती साबले, पंचायत समिति कृषि अधिकारी रामागडे, मंडल कृषि अधिकारी अमोलकुमार सावरकर, कृषि पर्यवेक्षक संतोष राणे, रविकिरण कुटेमाटे, विपिन चंदनकर ने की. इस मामले में येवदा पुलिस थाना में आरोपी किसान केशन गोवर्धन गावंडे (51), व्यापारी देवेंद्र बद्रीनाथ राठी (55, येवदा) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच येवदा पुलिस दल द्वारा की जा रही है.
* बिल देने से इनकार
इस संबंध में अधिक जानकारी के अनुसार येवदा के किसान केशव गावंडे तहसील के रोहित कृषि केंद्र में कपास बीज खरीदने गए थे. इस दौरान कृषि केंद्र संचालक दिलीप राठी ने अजित 1554जी प्लस बीज बीटी बीज के रूप में उपलब्ध है, वह ले जाओ, ऐसा कहा. किसान ने बीज के एक बैग 1100 रुपए के मुताबिक खरीदी. कुल 7 बैग की कीमत 7 हजार 700 रुपए होकर बिल मांगने पर बिल देने से राठी ने इनकार कर दिया.