अमरावती/दि. 15 – कृषि बाजार की कालाबाजारी और नकली बीज बिक्री पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा शुरु किए गए अभियान के तहत अब तक जिले के 17 विक्रताओं के लाईसेंस रद्द किए गए है. जबकि 13 लाईसेंस निलंबित किए गए है और चार विक्रेताओं को हिदायत दी गई है. सर्वाधिक कार्रवाई मोर्शी और भातकुली तहसील में की गई है. कपास के प्रतिबंधित बीज की तस्करी और दोगुने भाव से बिक्री करने के प्रकरणो में तिवसा और अमरावती में फौजदारी मामले दर्ज किए गए है.
खरीफ सत्र के शुरुआत में कृषि बाजार में कृषि केंद्र संचालको द्वारा किसानों की लूट किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. बीज की कृत्रिम किल्लत निर्माण कर लिंकिंग करना, दोगुने भाव से विशेष वाण की बिक्री करना, खाद और कीटकनाशक का रिकॉर्ड अपडेट न रखना आदि घटनाएं सामने आने के बाद कृषि विभाग ने विक्रेताओं के रिकॉर्ड की जांच शुरु की तब अनेक अनियमितता प्रकाश में आने से जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते ने सुनवाई करते हुए कार्रवाई की. इसमें भातकुली तहसील के दो बीज विक्रेताओं के लाईसेंस रद्द व दो लोगों के लाईसेंस निलंबित किए गए है. दर्यापुर के दो विक्रेताओं के लाईसेंस रद्द और चार के लाईसेंस निलंबित किए गए है. मोर्शी तहसील के दो विक्रेताओं के लाईसेंस रद्द किए गए है. रासायनिक खाद की बिक्री करनेवालेवाले भातकुली के दो लोगों के लाईसेंस रद्द व तीन लोगों के लाईसेंस निलंबित किए गए है. इसी तरह मोर्शी शहर के तीन विक्रेताओं के लाईसेंस रद्द किए गए है. कीटकनाशक की बिक्री करनेवाले भातकुली के दो कृषि केंद्र संचालको के लाईसेंस रद्द तथा दो निलंबित किए गए है. इस तरह की इस कार्रवाई से कृषि केंद्र संचालको में खलबली मच गई है.