अमरावती/दि.7– नकली डीएपी व संयुक्त खाद की बिक्री करनेवाले 8 बिक्रेताओं के खिलाफ कृषि विभाग ने कडी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु की है. जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी के कार्यालय में इन बिक्रेताओं की सुनवाई मंगलवार को पूरी हुई. इन बिक्रेताओं के खिलाफ जल्द ही लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई प्रस्तावित किए जाने की जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते ने दी है.
पुणे के खाद निर्माता कंपनी द्वारा जिले में 20 जून तक 2100 बैग 10:26:26 और 3300 बैग डीएपी की बिक्री किए जाने की बात कृषि विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आई है. इस खाद के प्रयोगशाला में किए गए विश्लेषण में आवश्यक घटक उसमें न रहने और वह मिट्टी के जैसे रहने की बात उजागर हुई थी. इस खाद की जिले में कहां-कहां और कितने व्यवसायियों के जरिए बिक्री हुई इस बाबत जांच करने पर कुछ नाम सामने आए. इन व्यवसायियों को कृषि विभाग ने नोटिस दी थी. उनकी सुनवाई मंगलवार को हुई. इस सुनवाई में व्यवसायियों का स्पष्टीकरण लिया गया. कृषि व्यवसायियों द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण समाधानकारक न रहने से उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करना प्रस्तावित है. इन व्यवसायियों का खाद बिक्री का लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते ने कहा.