अमरावतीमहाराष्ट्र

एलआईसी के प्रचार स्टॉल का गुरुकुंज में हुआ उद्घाटन

राष्ट्रसंत के पुण्यतिथि महोत्सव में जीवन बीमा की दी जाएगी जानकारी

अमरावती/दि.18– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की 56 वीं पुण्यतिथि अवसर पर गुरुकुंज मोझरी में आयोजित किये जाने वाले पुण्यतिथि महोत्सव में शामिल होने वाले गुरुदेव भक्तों को जीवन बीमा के बारे में जानकारी देने व जीवन बीमा के संदर्भ में जागरुक करने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अमरावती विभागीय कार्यालय द्वारा प्रचार व प्रसार स्टॉल को लगाया गया है. जिसका उद्घाटन विगत 15 अक्तूबर को अ. भा. गुरुदेव सेवा मंडल (मोझरी) के महासचिव जनार्दन बोथे गुरुजी की प्रमुख उपस्थिति में एलआईसी के वरिष्ठ विभागीय प्रबंधक राजेशकुमार सुखदेवे के हाथों किया गया.
इस अवसर पर एलआईसी के विपणन प्रबंधक चंद्रप्रकाश पराते, विक्रय प्रबंधक प्रवीणचंद्र तंतरपाले, धामणगांव शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नरेंद्र लबडे व विकास अधिकारी गिरीष शास्त्री, अमरावती शाखा की विकास अधिकारी सुरुची बोडे व सीएलएआई अशोक मुरादे के साथ ही बीमा प्रतिनिधि मोहन मनोहर, देवीदास सोनोने, वंदना उमक, प्रशांत अंबुलकर, सुभाष सोनोरे, संतोष कावरे, रमेश चव्हाण व रामदास लंगडे सहित गुरुकुंज व मोझरी परिसर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button