तुफान के साथ हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित
बुधवार को विदर्भ के गोंदिया, भंडारा, अमरावती, चंद्रपुर व गडचिरोली जिलों में झमाझम बारिश
-
गोंदिया जिले के ग्राम चुटिया में बिजली गिरने से किसान की मौत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – विदर्भ के कुछ जिलों में कल बुधवार की दोपहर हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. गोंदिया और भंडारा जिलों में जमकर बारिश हुई तथा बिजली गिरने से एक किसान ने अपनी जान भी गवाई है. अमरावती में झमाझम बारिश होने के बावजूद भी कही से भी किसी नुकसान की खबर नहीं है. चंद्रपुर और गडचिरोली जिले में शाम को कई जगह हल्की बौछारें होने से लोगों को उमस से राहत मिली है. कही-कही तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि भी होने की बात बताई जा रही है.
गोंदिया जिले में बुधवार को शहर समेत विविध तहसीलों में कही रिमझिम तो कही तुफान के साथ जोरदार बारिश हुई. गोंदिया तहसील के ग्राम चुटिया में दोपहर करीब 2 बजे बिजली गिरने से किसान सोहनलाल सोनू टेंभरे की मौत हो गई. जिले की अन्य तहसीलों में भी कही रिमझिम तो कही जोरदार बारिश हुई, जिसमें अनेक मकानों के टीन उड गई. पेड धराशायी हो गए. भंडारा जिले की लगभग सभी तहसीलों में दोपहर लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश से खेतों में काटकर रखी ग्रीष्मकालीन धान की फसल भीग गई. साथ ही अनेक स्थानों पर खेतों में खडी फसल जमीदोस्त हो गई. इस माह में कई बार बारिश हो चुकी है, जिससे खेत में खडी ग्रीष्मकालीन धान, सब्जी और फल की फसलें प्रभावित हुई है. अमरावती जिले में भी बुधवार दोपहर शहर समेत जिले के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई, लेकिन इसमें कही किसी नुकसान की खबर नहीं है. अमरावती सहित धारणी, जरुड, तिवसा, माहुली जहांगीर, नांदगांव खंडेश्वर, भातकुली तहसील में बारिश ने हाजरी लगाई. अनेक स्थानों पर बिजली गुल हो गई थी. धारणी में खेतों में खडी मूंग की फसल भीग गई.
-
चंद्रपुर व गडचिरोली जिले में बारिश से जनजीवन प्रभावित
चंद्रपुर और गडचिरोली जिले में शाम के समय कुछ स्थानों पर बुंदाबादी हुई तो कही जगह पर जोरदार बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट होने से नागरिकों को उमस से राहत मिली. गडचिरोली जिले की कोरची तहसील में शाम 5 बजे तुफान के साथ ओलावृष्टि होने से कई स्थाना पर बिजली के तार टूट गए. बीएसएनएल का टॉवर धराशायी हो गया. अनेक मकानों की टीनें उड गए. बिजली के 20 से 25 खंभों का भी काफी नुकसान हुआ है.