* अधिकारी अनुपस्थित, नागरिक गुस्से में
दर्यापुर/ दि.14 – तहसील में नागरिकों को भीषण जलक्किलत का सामना करना पड रहा है. कल सोमवार की दोपहर बडी संख्या में नागरिक जीवन प्राधिकरण के कार्यालय में जा धमके. परंतु कार्यालय में अधिकारी ही नहीं थे. इस पर गुस्से में आये नागरिकों ने उनके कार्यालय की टेबल, कुर्सी फेंककर तोडफोड मचाई.
दर्यापुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या से लोग जुझ रहे है. पिछले कई दिनों से कई बार जीवन प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपने के बाद भी सहजता से पानी नहीं मिल रहा है. जीवन प्राधिकरण जनता की मांग की और ज्ञान नहीं दे रहा है. सोमवार की दोपहर 1 बजे सांगलूद, घोडचांदी, रामगढ, येवदा, वडनेरगंगाई आदि गांव के लोग जीवन प्राधिकरण के कार्यालय में पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे. मगर इस समय कार्यालय में एक भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं था. सिर्फ कम्प्यूटर चलाने वाले दो कर्मचारी ही थे. अधिकारी उपस्थित न होने के कारण ज्ञापन सौंपने वाले कुछ लोगों ने अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क साधने का प्रयास किया. मगर अधिकारियों ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था. इस बात से चिडे लोगों ने कार्यालय के टेबल कुर्सी, टेलिफोन आदि सामग्री की तोडफोड कर डाली. इसकी जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक आंदोलनकर्ता वहां से निकल चुके थे. जीवन प्राधिकरण की ओर से इस बारे में शिकायत देने की प्रक्रिया शुरु की है, ऐसी जानकारी प्राधिकरण के प्रशासन व्दारा दी गई.