अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – निमखेडा गांव में एक खेत में अजगर दिखाई देेने से मजदूरों में हडकंप मच गया. अजगर के बारे में सर्प मित्रों को जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत खेत में जाकर अजगर को जीवनदान दिया और जंगल ले जाकर सुरक्षित छोड दिया.
मिली जानकारी के अनुसार निमखेडा के रेणुका नदी के किनारे किसान विनोद महिंगे का खेत है. किसान महिंगे के खेत में मजदूरों व्दारा सोयाबीन कटाई का काम किया जा रहा था. इस समय अचानक खेत में एक बडा अजगर मजदूरों को दिखाई दिया. जिससे मजदूरों में हडकंप मच गया. मजदूरों ने तुरंत इस बारे में निमखेडा के सर्पमित्रों को जानकारी दी. निमखेडा के सर्पमित्र दिनेश महिंगे, रोहित रंगारी, अमन राउत, सागर धरपाल और सुमित पाटील ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर अजगर को पकडा और वन विभाग के स्वाधिन किया. वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में सुरक्षित लेजाकर छोड दिया.