अमरावतीमहाराष्ट्र

उम्र कैद का कैदी पूर्व पुलिस अधिकारी कल्याण रेल्वे स्टेशन से फरार

पत्नी की हत्या मामले में था सजा याफ्ता

अमरावती/दि.18– पत्नी की हत्या मामले में उम्र कैद की सज भोगत रहे एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी 16 मार्च की सुबह कल्याण रेल्वे स्टेशन से फरार होने की जानकारी सामने आई है. किसन शिवाजी नस्वणे यह फरार आरोपी का नाम बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मुंबई बदलापूर से सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक किसन शिवाजी नस्वणे को पत्नी की हत्या प्रकरण में मुंबई न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. जिसे अमरावती जेल में भेजा गया था. उसका स्वभाव अच्छा होने के कारण जनवरी 2020 को मोर्शी के खुले जेल में उसे रखा गया था. तीन वर्ष से वह खुले जेल में सजा भुगत रहा था. इस दौरान उसकी मुंबई में न्यायालय में हाजरी होने से अमरावती ग्रामीण के दो पुलिस कर्मचारी उसे 15 मार्च को रेल्वे से मुंबई लेकर रवाना हुए. 16 मार्च को सुबह कल्याण रेल्वे स्टेशन पर वह शौचालय करने गया. मगर बहुत देर तक वापस नहीं आने से पुलिस कर्मचारियों ने उसकी खोज की. मगर वह लापता हो गया. कल्याण रेल्वे पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज करा कर उसकी तलाश जारी की गई.

Related Articles

Back to top button