नदी में डेढ किमी बहने के बावजूद बची जान
अमरावती/दि.19 – अंजनगांव सूर्जी तहसील के लखाड खिराला से निमखेड बाजार के बीच स्थित पुलिया से रविवार की शाम श्रीनिवास मिसर नामक व्यक्ति की दुपहिया फिसल गई और श्रीनिवास मिसर नदी में करीब डेढ किमी तक बहते चले गये. लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि, जो वे जैसे-तैसे किनारे पर आ गये और उनकी जान बच गयी. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि श्रीनिवास मिसर को तैरना नहीं आता.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव से हिरपूर की ओर अपने घर जाते समय श्रीनिवास मिसर की दुपहिया पुलियां से फिसल गई थी और श्रीनिवास मिसर अपनी दुपहिया सहित नदी के पानी में जा गिरे थे. इस समय मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया गया. किंतु सारे प्रयास व्यर्थ रहे. वहीं श्रीनिवास मिसर नदी के पानी में बहते समय खुद को बचाने के लिए लगातार हाथ-पैर मारते रहे और करीब डेढ किमी बाद उनके हाथ नदी में मौजूद पत्थर लगा. जिसे उन्होंने पूरी मजबूती के साथ पकड लिया. इस समय वहां पर मौजूद कई युवाओं ने उन्हें नदी से बाहर निकाला. याद दिला दें कि, पिछले माह इसी पुलिया से निमखेड बाजार निवासी ग्रापं कर्मचारी बब्बू पठान की दुपहिया भी फिसल गई थी. जिसमें बब्बू पठान की मौत हो गयी थी. अंजनगांव तहसील के कई गांवों को एक-दूसरे से जोडनेवाली यह पुलिया काफी छोटी और सकरी है. जिसे जरासी बारिश होते ही इस पुलिया के उपर से पानी बहना शुरू हो जाता है. साथ ही पुलिया पर किचड जमा हो जाने की वजह से यहां काफी फिसलन भी हो जाती है. जिसकी वजह से यहां पर आये दिन कई सडक हादसे घटित होते रहते है.