अमरावती

लाइफ स्टाइल वैंचर ने अंध विद्यालय व वृद्धाश्रम में अनाथों की हेयर कटिंग की

हेयर सलून संचालक जावेद हबीब का उपक्रम

अमरावती/दि. 7– अमरावती शहर के हेयर सलून संचालक जावेद हबीब व्दारा संचालित लाइफ स्टाइल वैंचर ने समाजसेवा के मकसद से हाल ही में शहर के डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय तथा संत गाडगे महाराज वृद्धाश्रम वलगांव जाकर हेयर कटिंग व ग्रमिंग का कार्यक्रम किया.
जावेद हबीब के दल ने अंध विद्यालय मे 20 बच्चों का हेयर कटिंग व ग्रमिंग किया. इसके अलावा संत गाडगे बाबा वृद्धाश्रम में 30 से 35 वृद्ध पुरुष व महिलाओं का हेयर कटिंग, नेल्स कट, थेडिंग, शेविंग किया. इस समय अंध विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे. जावेद हबीब के दल की तरफ से अब्बास अली हाजी, जैकी हरवानी, नलिम कामदार, हेयर स्टालिस्ट गजानन शिरजोरकर, निखिल लिंगे, धीरज गंगात्रे, राहुल वाटकर, क्रिष्णा उसरेटे, अभिजीत टिकेदार, संदीप रुद्रकार, अनिकेत काकडे, रुपेश राजपूत, पुष्पराज सेन, मैनेजर शुभम मोहोड, आरती जोधलकर, काजल वानखडे, माही गोलानवार, मोनिका दिवटे आदि उपस्थित थे. इस उपक्रम के लिए दोनों संस्थाओं ने काफ सहयोग किया. इसी तरह के उपक्रम आगे भी चलाने का मानस जावेद हबीब ने व्यक्त किया है.

Back to top button