कुएं में गिरे तेंदुए के शावक को जीवनदान
चांदुर रेलवे वनविभाग के दल ने एक घंटे में पूरा किया रेस्क्यु ऑपरेशन
* वीरूलरोंघे खेत परिसर की घटना
अमरावती/ दि. 6 – तेंदुए का करीब तीन माह का शावक (बछडा) चांदुर रेलवे तहसील के वीरूलरोंघे खेत परिसर स्थित एक कुएं में गिर गया. यह घटना कल बुधवार की सुबह 9 बजे उजागर हुई. चांदुर रेलवे वन विभाग के रेस्क्यु दल ने रेस्क्यु ऑपरेशन कर 30 फीट गहरे कुएं से उस शावक को सुरक्षित निकालकर जीवनदान दिया. वह फिलहाल वन विभाग के कब्जे में है. उसे जंगल मेें छोडा जायेगा.
वीरूलरोंघे निवासी पाडुंरग सुने के खेत के कुएं में तेंदुए का शावक गिर गया है. ऐसी जानकारी खेत मालिक ने सुबह 9 बजे वनविभाग को दी. चांदुर रेल्वे के वनपरिक्षेत्र अधिकारी भानुदास पवार अपने कर्मचारियों के दल के साथ मौके पर पहुंचे. तेंदुए का शावक कुएं के अंदर था. वन विभाग के दल ने रेस्क्यु करते हुए कुएं में पिंजरा छोडा. उसके माध्यम से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया. वह मां के पास से भटकर आया होगा, ऐसा अनुमान लगाया गया. उस शावक को ले जाने के बाद पशु स्वास्थ्य अधिकारी ने उसकी जांच की. फिलहाल उसे पिंजरे में रखा गया है. उस शावक को उसकी मां के पास छोडा जायेगा. वन विभाग का दल मादा तेंदुए की खोज कर रहा है. ऐसी जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी भानुदास अधिकारी ने दी. इस रेस्क्यु ऑपरेशन में पवार के अलावा वनपाल किशोर धोत्रे, वनरक्षक वीरेंद्र पवार, रजनी भुजाडे, चालक पंचभाई ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.