अमरावती

वीडियो कॉल पर एक गलती से जिंदगी हुई बर्बाद

ऑनलाइन जालसाजी व ब्लैकमेलिंग, ससुराल वालों ने भी की बदनामी

* दो बच्चों की मां पर आई आत्महत्या करने की नौबत
नागपुर/दि.5 – पाई-पाई जोडकर खरीदे गए स्मार्ट फोन पर एक अपरिचित व्यक्ति का वीडियो कॉल रिसीव करने और इस वीडियो कॉल पर सभी मर्यादाओं को तोडते हुए बात करने की गलती एक विवाहित महिला को काफी महंगी पडी है. इस एक कॉल की वजह से इस महिला की जीवन बर्बाद हो गया है और उसने बदनामी के भय से आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. क्योंकि उस अनजान व्यक्ति ने उसकी परिस्थिति का फायदा उठाते हुए उसके साथ जालसाजी की. साथ ही इस महिला के अपने लोगों ने भी इस कठीन समय में उसका साथ देने की बजाय समाज में उसकी बदनामी की. दो छोटे बच्चे रहने के चलते उसे अपने भविष्य में हर ओर अंधेरा दिखाई देने लगा. साथ ही अपने द्बारा की गई ऑनलाइन गलती का अब उसे पश्चाताप भी हो रहा है.
सभी नेटीजन्स को सतर्कता का संदेश देने वाली यह घटना जरीपट्टा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई. 30 वर्ष से कम आयु वाली यह महिला अपने दो बच्चों और ससूराल वालों के साथ रहती है. साथ ही कपडे-बर्तन धोने का काम करते हुए अपना गुजारा करती है. इस महिला ने पाई-पाई जोडकर एक स्मार्ट फोन लिया तथा अपना फेसबुक अकाउंट भी बनाया. विगत मार्च माह के दौरान उसकी फेसबुक पर राहुल खन्ना नामक व्यक्ति के साथ पहचान हुई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ चैटींग करना शुरु की. जिसके चलते दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपने मोबाइल नंबर भी शेयर किए और फिर उनकी मोबाइल पर बातचीत शुरु हुई. राहुल खन्ना ने खुद को युके (इंग्लैड) निवासी व्यवसायी बताया. साथ ही यह भी कहा कि, उसे उस महिला से प्यार हो गया है. ऐसे में पीडित महिला कथित राहुल खन्ना के झांसे में आ गई और दोनों ने एक समय पर ‘न्यूड चैटींग’ भी की. यहीं गलती इस महिला के लिए बेहद भारी पड गई. क्योंकि कथित राहुल खन्ना ने इस न्यूड चैटींग का वीडियो बनाकर रख लिया. वहीं इसके बाद राहुल खन्ना महिला को 2 लाख डॉलर व कुछ गहने गिफ्ट के तौर पर भेजने की बात कहीं. साथ ही मार्च माह के अंत में यह वस्तू मुंबई के कस्टम विभाग में पहुंचने की बात कहते हुए एक डिलेवरी बॉय का नंबर दिया. पश्चात उस कथित डिलेवरी बॉय ने विविध शुल्क के नाम पर इस महिला से अलग-अलग समय पर डेढ लाख रुपए लिए और इसके बाद भी पैसों की मांग करनी जारी रखी. इस बारे में जब महिला ने अपने कथित प्रेमी राहुल खन्ना से पूछा, तो राहुल खन्ना ने महिला के मोबाइल पर उसकी न्यूड चैटींग वाला वीडियो भेजते हुए इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. अपने फंस जाने की बात ध्यान में आते ही इस महिला ने विगत 1 अप्रैल को अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिस समय यह महिला अस्पताल में भर्ती थी, तो उसका फोन घर पर ही रह गया था. जो उसके ससुराल वालों के हाथ लग गया. इस मोबाइल पर राहुल नामक व्यक्ति का बार-बार फोन आ रहा था और जब ससुराल वालों ने फोन कॉल रिसीव की, तो उन्हें उस न्यूड वीडियो की बात पता चली. लेकिन ससुराल वालों ने घर की बात घर में रखकर अपनी बहु के साथ सहयोग करने की बजाय इस वीडियो को अपने रिश्तेदारों व परिचितों के बीच वायरल कर दिया. इस बात पता चलने पर वह महिला और भी टूट गई. लेकिन इस मामले की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस महिला की हिम्मत बंधाई और फिर उसने जरीपटका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने राहुल खन्ना नामक व्यक्ति के साथ ही महिला के सास-ससुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button