अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में हल्की बूंदाबांदी ने दी दस्तक

आज भी हल्की बारिश का अनुमान

अमरावती/दि. 10– अमरावती शहर में मंगलवार की रात करीब 8 बजे शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश ने दस्तक दी. बारिश से मौसम में ठंडक घुलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बुधवार को भी हल्की बारिश दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं इसके बाद सप्ताह में मौसम स्थिर होने का अनुमान जाता गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढत होने से 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. तापमान में गिरावट होने के बाद भी औसत से अधिक बना हुआ है.

Back to top button