अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रज्वलन 24 में 21 इवेंट

कल से विदर्भ का सबसे बडा टेक फेस्ट

* शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय

अमरावती/दि.11– शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रज्वलन 24 का उद्घाटन कल 12 मार्च को सुबह 10 बजे लोनिवि के मुख्य अभियंता गिरीश जोशी के हस्ते होगा. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एएम महल्ले करेंगे. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. पाचघरे, कृष्णा वानखडे, शिवेंदु देशमुख, मोना सारडा, अथर्व कुलकर्णी, प्रदीप लांडे, प्रशांत पाइकराव ने दी. दो दिवसीय टेक फेस्ट में 21 इवेंट रखे गये है. पूरे विदर्भ से अभियांत्रिकी विद्यार्थी अपने मॉडल इस फेस्ट में प्रस्तुत करते हैं. समापन उर्जा विकास एजेंसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रफुल्ल तायडे की उपस्थिति में होगा. सभी से उपस्थिति से अनुरोध किया गया है.

Back to top button