अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली की आंखमिचौनी बन रही सिरदर्द

संतप्त नागरिकों ने मनपा पर दी दस्तक

* समस्या हल न हुई तो विस चुनाव पर बहिष्कार की दी चेतावनी
अमरावती/दि.5-बिजली की आंखमिचौनी नागरिकों के लिए सिरदर्द बनी है. शहर के तपोवन स्थित पीएम आवास योजना अंतर्गत गोदावरी हाउस सोसाइटी में शॉर्ट सर्किट से बिजली उपकरण जलने की घटनाएं होने से नागरिकों का नुकसान हो रहा है. बिजली की आंखमिचौनी से त्रस्त नागरिकों ने मनपा पर दस्तक दी. इसके पूर्व नागरिकों ने उक्त घटना के को लेकर महावितरण से जवाब मांगा, लेकिन महावितरण ने हाथ खडे कर वायरिंग की गलती के लिए मनपा को जिम्मेदार बताया. इसके बाद संतप्त नागरिक सोमवार को मनपा मुख्यालय पहुंचे और आयुक्त सचिन कलंत्रे एवं उपायुक्त नरेंद्र वानखडे को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नागरिकों ने क्षेत्र की बिजली समस्या आयुक्त व उपायुक्त के समक्ष रखी. क्षेत्र की समस्या हल नहीं हुई तो विधान सभा चुनाव पर बहिष्कार करने की चेतावनी ज्ञापन द्वारा दी. इस समय सोसाइटी के सचिव देव पवार, दिनेश वानखडे, राहुल खंडारे, भावेश वानखडे सहित सोसाइटी के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button